Tight Shoes Hacks: कई बार ऐसा होता है कि हम नए जूते खरीदकर लाते हैं और ये टाइट हो जाते हैं। कई बार रखे हुए जूते टाइट हो जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करें। इस स्थिति में आप टाइट जूते के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि आपके लिए मददगार हो सकते हैं। इनकी मदद से आप फटाफट अपने जूतों में थोड़ी सी जगह बना लेंगे और जूतों की चौड़ाई बढ़ाकर उन्हें पहन लेंगे। इसके अलावा कुछ दिनों तक लगातार इन हैक्स को फॉलो करने से आपके जूतों में अच्छी तरह से जगह बन जाएगी और आप इन्हें आराम से पहन पाएंगे।
अगर जूता बहुत टाइट हो जाए तो क्या करें-How to stretch shoes for wide feet overnight
ब्लो ड्रायर की मदद लें
जूतों में थोड़ी जगह बनाने के लिए आप ब्लो ड्रायर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
-मोटे मोजों को पहनें और जूता पहन लें।
-अब 20 से 30 सेकंड के लिए हेयर ड्रायर से इसमें मीडियम हवा दें।
-5 मिनट बाद रोक कर फिर करें और फिर इस प्रकार से जूतों में जगह बनाकर पहन लें।
बर्फ की मदद लें
किसी भी प्रकार के टाइट जूते हों ये तरीका हमेशा काम आती है। इसके लिए आपको करना ये है कि बर्फ को एक पैकेट में भरकर रख लें। अब इसकी पोटली टाइप बना लें और फिर इसे जूतों के अंदर डाल लें। दूसरा तरीका ये हो सकता है कि एक पैकेट में पानी भरकर रख लें और इसे अच्छी तरह से बंद करके जूतों में डाल लें। जूतों को बैग सहित रात भर के लिए फ्रीजर में रख दें। पानी बर्फ में बदल जाएगा और फैल जाएगा, जिससे आपके जूते फैल जाएंगे।
शराब का उपयोग
शराब या अल्कोहल तंग जूतों को फैलाने के लिए किया जा सकता है। अल्कोहल की रबिंग इनमें खिंचाव ला सकते हैं। अल्कोहल को एक स्प्रे बोतल में 50% पानी और 50% रबिंग अल्कोहल के साथ मिलाकर पतला कर लें। जूतों के अंदर स्प्रे करें और उन्हें 20 से 30 मिनट तक पहनें। जूतों के सख्त हिस्सों को अल्कोहल से रगड़ने के बाद गीले रहने पर ही जूते पहन लें। आप इसे जितनी बार हो दोहरा सकते हैं। इस प्रकार से जूतों के लिए शराब का इस्तेमाल मददगार है।