बीते मंगलवार यानी 2 नवंबर को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया गया। अब, क्योंकि धनतेरस के मौके पर झाड़ू लेना शुभ माना जाता है, ऐसे में इस दिन अधिकतर लोग नई झाड़ू खरीदकर घर लाते हैं। हालांकि, नई झाड़ू के साथ अक्सर एक परेशानी देखने को मिलती है, वो ये कि इस्तेमाल करने पर झाड़ू से बहुत अधिक भूसा निकलने लगता है।

इससे कई बार सफाई करने की बजाय काम उल्टा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, नई झाड़ू से ये भूसा कई दिनों तक निकलता रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस भूसे को साफ करते-करते परेशान हो गए हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

दरअसल, हाल ही में डिजिटल क्रिएटर शशांक आल्शी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने 2 कमाल के तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर एक ही बार में झाड़ू से निकलने वाले भूसे को साफ किया जा सकता है। यहां हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

नई झाड़ू से भूसा कैसे साफ करें?

ट्रिक नंबर 1- पैकेट की लें मदद

वीडियो में शशांक बताते हैं, झाड़ू से भूसा साफ करने के लिए आप इसके पैकेट की मदद ले सकते हैं। दरअसल, झाड़ू हमेशा एक रैपर में पैक होकर आती है। ऐसे में इसे सीधे पैकेट से निकालें नहीं। इससे अलग दोनों हाथों की मदद से पैकेट के अंदर ही झाड़ू को हल्का रगड़ लें। इससे आधा भूसा पैकेट के अंदर ही निकल जाता है। इसके बाद झाड़ू को बाहर निकाल लें।

ट्रिक नंबर 2- ब्रश या कंघी आएगी काम

दूसरे ट्रिक में डिजिटल क्रिएटर ब्रश की मदद लेने की सलाह देते हैं। इसके लिए एक बड़ा और सॉफ्ट ब्रिसल वाला मोटा ब्रश लें। इससे झाड़ू के अगले हिस्से को अच्छी तरह ब्रश कर लें। 6 से 7 बार इस तरह ब्रश करने से भी झाड़ू से सारा भूसा साफ हो जाता है।

वहीं, अगर आपके पास इस तरह का ब्रश नहीं है, तो आप इसकी जगह चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कंघी की मदद से झाड़ू को आगे से ब्रश करते रहें। ऐसा करने से भी झाड़ू से भूसा निकलने लगता है।

इन दो आसान तरीकों को अपनाकर आप एक ही दिन में नई झाड़ू से निकलने वाले भूसे को साफ कर सकते हैं।