सर्दियां आने के साथ तुलसी के पौधे अचानक से सूखने लगे हैं। बहुत से लोग इससे परेशान हैं और ये सोच रहे हैं कि कहीं ये अशुभ तो नहीं किसी नुकसान का सूचक तो नहीं। पर ये सब बातें सोचकर परेशान न हों बल्कि इसके साइंटिफिक कारणों के बारे में जानें। क्योंकि भले ही तुलसी की पूजा होती है लेकिन है तो ये एक पौधा ही। पौधा के शरीर का अपना प्रोसेस होता है और ये प्रोसेस धूप के साथ अपने नेचुरल तरीके से चलती रहती है। इसके अलावा भी कई कारक हैं जिसकी वजह से तुलसी का पौधा (tulsi kaise sookh jaye to kya karen) सूख जाता है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
तुलसी का पौधा क्यों सूख जाता है-Why does Tulsi plant dry in winter
तुलसी का पौधा सूखने के पीछे कई कारण होते हैं जिनमें शामिल हैं
-तुलसी की खराब मिट्टी।
-तुलसी में ज्यादा पानी डालना।
-तुलसी के पेड़ में फफूंद या फिर कीड़े लग जाना।
-तुलसी को पर्याप्त धूप न मिलाएं।
-तापमान में कमी या ठंडक की वजह से पौधे में फोटोसिंथेसिस के प्रोसेस में कमी आने लगती है जिससे पौधा सूखने लगता है।
तुलसी सूख रही हो तो क्या करें-How to save Tulsi plant from drying
सर्दियों में लगाएं हरी वाली तुलसी
हरी वाली तुलसी धूप के सीधे संपर्क से तेजी से फोटोसिंथेसिस कर पाती है इसलिए ये सर्दियों से बची रह जाती है। तो श्यामा तुलसी या कहें कि काली वाली तुलसी इस प्रोसेस को कम धूप में अच्छी तरह से नहीं कर पाती है जिससे काली तुलसी हरी वाली तुलसी की तुलना में जल्दी सूख जाती है।
गमला या मिट्टी बदल लें
तुलसी सूख रही हो तो इसके गमले की मिट्टी बदल लें। इसके लिए पौधे के आस-पास खुदाई करके मिट्टी को बाहर निकाल लें और इसमें नई मिट्टी डालें। इसमें गोबर मिली हुई हल्की मिट्टी डालें। इससे पौधौं की ग्रथो में तेजी आएगी और तुलसी का पौधा स्वस्थ रहेगा।
नीम की खली या एक चुटकी हल्दी पौधे में डालें
तुलसी के पौधे के सूखने की वजह अगर फंगल इंफेक्शन है तो आप इसमें नीम की खली या फिर चुटकी भर हल्दी का पाउडर डालें। ये दोनों ही चीजें एंटीबैक्टीरियल हैं और इससे पौधों के कीड़े मर जाएंगे और इनकी अच्छी ग्रोथ होगी।
धूप में रखें और पानी कम से कम दें
तुलसी के पौधे को ग्रोथ के लिए लगभग 5 से 6 घंटे की धूप चाहिए। इससे वो फोटोसिंथेसिस का प्रोसेस पूरा कर पाते हैं और फिर हमेशा हरे-भरे बने रहते हैं। इसके अलावा तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी डालना भी नुकसान की वजह बन सकती है। इसलिए जब तक मिट्टी न सूख जाए तब तक इसमें पानी न डालें। अगर हल्की भी नमी है तो पानी न डालें। अब आगे आप ये जान सकते हैं कि Rama Tulsi Or Shyama Tulsi: रामा और श्यामा, घर में कौन सी तुलसी रखना सबसे अच्छा माना जाता है? दोनों में अंतर