Tulsi ke paudhe ko hara bhara kaise rakhen: मौसम करवट बदल रहा है। ठंड दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पेड़-पौधों पर भी इसका असर पड़ता है। अक्सर लोगों की शिकायत होती है ठंड का मौसम शुरू होते ही उनके घर-आंगन में लगी तुलसी सूखने लगती हैं। 2 नंबवर को तुलसी विवाह है। इस खास अवसर पर घर-घर में तुलसी माता की पूजा की जाएगी। पूजा के बाद कैसे तुसली की देखभाल करें ताकि वो सर्दियों में भी हरी-भरी रहें, आइए जानें इसके बारे में।
सबसे पहले जानें तुसली का पौधा क्यों सूखता है?
तुलसी में ज्यादा पानी डालने की वजह से कई बार तुलसी सूख जाती है। इसके अलावा खराब मिट्टी, फफूंद या कीड़े लगने की वजह से भी ऐसा होता है। तुलसी के पौधे को पर्याप्त धूप न मिलना, तापमान में कमी या ठंडक की वजह से पौधा सूखने लगता है।
तुलसी के पौधे को सूखने के कैसे बचाएं?
नीम और हल्दी
तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए समय-समय पर आपको उसमें नीम का पानी डालना चाहिए। ऐसा करने से पौधा हरा-भरा रहता है ।आप इसमें नीम की खली या फिर चुटकी भर हल्दी का पाउडर भी डाल सकते हैं।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ठंडे मौसम में पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। ऐसे में पौधे की मिट्टी सूखने पर ही उसे हल्का पानी दें। मिट्टी को ढीला करें, ताकि जड़ों में हवा जा सके। सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को तुरंत काट दें। तुलसी के पौधे को ग्रोथ के लिए लगभग 5 से 6 घंटे की धूप चाहिए।
