तुलसी का पौधा लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं से अलग तुलसी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरह से इस पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनका तुलसी का पौधा बेहद जल्दी सूख जाता है या लाख कोशिश करने के बाद भी तुलसी हरी-भरी नहीं रहती है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपको कुछ बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं और तुलसी को हरा-भरा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
मिट्टी में मिलाएं ये चीजें
अगर आप तुलसी के पौधे को सूखने से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले पौधे को लगाने वाली मिट्टी का चयन ध्यान पूर्वक करें। साथ ही पौधा उगाते समय मिट्टी के साथ 30% रेत जरूर मिलाएं। इसके अलावा तुलसी के पौधे में कवक संक्रमण का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसे में आप पौधा लगाते समय मिट्टी में थोड़ी मात्रा में नीम का पाउडर भी छिड़क सकते हैं, इससे संक्रमण को रोका जा सकता है।
कहां रखें तुलसी का पौधा?
बता दें कि तुलसी का पौधा बेहद नाजुक होता है। पर्यावरण में बदलाव इस पर बहुत दबाव डाल सकता है। ऐसे में तुलसी को सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां हवा का संचार अच्छा हो लेकिन बहुत तेज हवा न हो, साथ ही जहां पौधे को हल्की धूप मिल सके।
तुलसी के पौधे को कितना पानी दें?
पहले कुछ दिनों में इसे बहुत अधिक पानी देने से बचें। दरअसल, तुलसी की जड़ों में फंगस लगने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में तुलसी में पानी की मात्रा सीमित रखें। जब तक कि आपको मिट्टी विशेष रूप से सूखी न दिखे पौधे को पानी न दें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
तमाम चीजों का ख्याल रखने के साथ-साथ हफ्ते में एक बार तुलसी के पौधे की छटाई जरूर करें। इसके साथ ही पौधा लगाने के लिए गहरे गमले का इस्तेमाल करें। इससे जड़े आसानी से ग्रो कर पाती हैं, साथ ही उनमें नमी बरकरार रहती है। इन बातों को ध्यान में रखकर आप तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं।