इनडोर प्लांट न केवल आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि घर पर पौधा लगाने से आपकी सेहत भी अच्छी रहती है, साथ ही प्लांट आपको एक पॉजिटिव वाइब भी देते हैं। अब, इनडोर प्लांट में भी जेड प्लांट ज्यादातर लोगों की पसंद होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधा दिखने में बेहद प्यारा लगता है, आसानी से मिल भी जाता है, साथ ही इसे बहुत अधिक रखरखाव की जरूरत भी नहीं होती है।
हालांकि, अगर किसी कारणवश आपका जेड प्लांट सूखने लगा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने पौधे को एक बार फिर हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
धूप
जेड प्लांट के सूखने की सबसे आम वजह है धूप। दरअसल, भले ही ये इंडोर प्लांट है लेकिन जेड प्लांट को पर्याप्त प्रकाश की जरूरत होती है। ऐसे में घर के अंदर लंबे समय तक धूप न मिलने पर पौधे की जड़ गलने लगती है, जिससे वो ठीक से ग्रो नहीं कर पाता है और सूखता हुआ नजर आने लगता है। ऐसे में अपने पौधे को ऐसी जगह रखें जहां इसे 3 से 4 घंटे की सीधी धूप मिल सके।
पानी
अगर आपका जेड प्लांट पीला पड़ने लगा है या पत्तियां नरम हो गई हैं, तो ऐसा बहुत अधिक पानी की वजह से हो सकता है। दरअसल, जेड प्लांट अपनी पत्तियों और तनों में पानी जमा कर लेता है। ऐसे में पौधे को केवल तब ही पानी दें, जब इसकी मिट्टी ऊपर से सूखी हुई नजर आएं। इससे अलग खराब जल निकासी वाली मिट्टी में पानी रुक सकता है, जिससे जड़ों में सड़न हो सकती है। ऐसे में अत्यधिक पानी को रोकने के लिए गमले में नीचे छेद कर लें, ताकि मिट्टी के मिश्रण से एक्स्ट्रा पान की निकासी हो सके।
रिपॉटिंग
अगर पानी और धूप का ख्याल रखने के बाद भी पौधा सूखता हुआ या जड़े गली हुई नजर आ रही हैं, तो पौधे को नई, सूखी मिट्टी में पुनः रोपित करें। इस दौरान सड़ी हुई जड़ों को हटाएं और पौधे को कुछ दिनों तक पानी न दें, ताकि वह नई मिट्टी में समायोजित हो सके।
वर्मीकंपोस्ट
इन सब से अलग आप पौधे में 2 से 3 महीने बाद वर्मीकंपोस्ट डाल सकते हैं। इससे जेड प्लांट में नई जान आएगी और वो बेहतर तरीके से ग्रो कर पाएगा।
इस तरह 4 आसान टिप्स अपनाकर आप अपने सूखते हुए जेड प्लांट को एक बार फिर हरा-भरा बना सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें-Gardening Tips: बसंत ऋतु में कौन सा फूल लगाया जाता है? स्प्रिंग सीजन में घर की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये पौधे