प्लास्टिक के बर्तन रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े काम आते हैं। इनमें भी किसी को खाना आदि पैक करके देने में प्लास्टिक के कंटैनर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, समय के साथ इनपर पीलापन और चिकनाहट जमा हो जाती है। खासकर जब प्लास्टिक के टिफिन आदि में कोई ऑयली फूड या हल्दी वाली डिश रखी जाती है, तो ये जल्दी गंदे दिखने लगते हैं और कई बार साबुन-पानी से खूब धोने पर भी पूरी तरह से साफ नहीं होते हैं या इनपर जमा चिकनाहट बनी रहती है।
अगर आपके घर में भी इस तरह के पीले या चिकनाहट वाले बर्तन हैं और आप इन्हें वापस नया जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आ सकता है। यहां हम आपको चार ऐसी कारगर और आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्लास्टिक के बर्तनों पर जमा जिद्दी दाग, चिकनाहट और पीलेपन को आसानी से हटा सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ प्रभावी हैं, बल्कि आपके समय और मेहनत दोनों की बचत भी करेंगे। तो चलिए, जानते हैं कि किन तरीकों से आप अपने प्लास्टिक के बर्तनों को एकदम साफ और चमकदार बना सकते हैं।
ये टिप्स आएंगी काम-
सफेद सिरका
इसके लिए किसी बड़े बर्तन में समान मात्रा में गर्म पानी और सफेद सिरका मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब, इस घोल में दाग वाले बर्तन को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह गर्म साबुन के पानी और स्पंज से बर्तन को साफ करें। ऐसा करने से मौजूद दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा
1 चम्मच पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट तैयार करें। अब, एक नरम स्पंज का उपयोग करके पेस्ट को बर्तन पर दाग वाले क्षेत्रों पर लगाएं और 5-10 मिनट तक लगा रहने दें। तय समय बाद फिर स्पंज को गीला करें और प्लास्टिक को धीरे से रगड़ें। आखिर में बर्तन को गर्म, साबुन वाले पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से दाग काफी हद तक साफ हो सकता है। बेहतर नतीजों के लिए 2 से 3 बार और इस तरीके को अपना सकते हैं।
नमक और डिश सोप से स्क्रबिंग
नमक एक प्राकृतिक स्क्रबर की तरह काम करता है, जो चिकनाहट और तेल के दाग हटाने में कारगर होता है। ऐसे में एक कटोरी में थोड़ा नमक लें और उसमें कुछ बूंदें डिश सोप की मिलाएं। इस मिश्रण से बर्तनों को स्क्रब करें और फिर गर्म पानी से धो लें। यह तरीका प्लास्टिक पर जमी चिकनाहट को दूर करने में काफी प्रभावी हो सकता है।
रबिंग अल्कोहल
इन सब से अलग आप बर्तनों पर मौजूद पीले दागों को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में रबिंग अल्कोहल लें और इसमें दाग लगे बर्तनों को 15 से 20 मिनट के लिए डूबोकर रख दें। तय समय बाद स्पंज की मदद से बर्तन को हल्का रगड़ें और फिर गर्म पानी वाले साबुन के घोल से अच्छी तरह धो लें। ये तरीका भी बर्तनों की चिकनाई और पीलेपन को साफ करने में मददगार हो सकता है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बिना गन्ने घर पर ही बनाएं टेस्टी गन्ने का जूस, मार्केट जैसा आएगा स्वाद