Pani garam karne wali road ko kaise saaf karen: सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी जरूरत होती है। कोई इसके लिए घरों में गीजर (Geyser) लगवाता है तो कोई इमर्सन रॉड (Immersion Rod) यानी पानी गर्म करने वाली रॉड से काम चलाता है। गीजर महंगा होने की वजह से हर कोई नहीं लगवा पाता है। वहीं किराये के मकानों में अक्सर लोग रॉड से ही पानी गर्म करके गुजारा करते है। इन दिनों पानी गर्म करने की रॉड 300 रुपये से शुरूआती कीमत पर बाजारों में मिल रही है।
अगर आपके पास पिछले साल की रॉड रखी है और उससे ही इस साल काम चलाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। पानी गर्म करते-करते रॉड पर सफेद परत सी जम जाती है। इसे हटाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि परत जमने से रॉड बहुत धीरे-धीरे पानी गर्म करती है। ऐसे में बिजली ज्यादा खर्च होती है। इस सफेदी (White salt on immersion rod) को हटाने के लिए कई लोग चाकू या पेचकस से खुरच कर इसे निकालने की कोशिश करते हैं। यह गलत है इससे आपकी इमर्सन रॉड खराब हो सकती है। यहां बताए तरीके आपके काम आ सकते हैं।
इमर्सन रॉड पर क्यों जम जाती है सफेदी?
पानी में नमक की मात्रा होती है। जब पानी को रॉड से गर्म किया जाता है तो पानी में मौजूद नमक रॉड से चिपकने लगता है। धीरे-धीरे ये कण चिपकते रहते हैं और सफेद परत सी रॉड पर जमने लगती है।
वाटर हीटर रॉड पर जमी सफेद पपड़ी को हटाने के तरीके
एरोसोल का करें इस्तेमाल
पानी गर्म करने वाली रॉड पर जमी सफेद पपड़ी को हटाने के लिए आप एरोसोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कोई खाली स्पे बॉटल लें उसमें एरोसोल भरें। इसे रॉड पर स्प्रे करें और थोड़ी देर इसे छोड़ दें। फिर किसी स्क्रबर के जरिए हल्के हाथों से रगड़कर सफेद परत को हटा दें। ऐसा करने से रॉड नए जैसी चमकने लगेगी।
बाथरूम क्लीनर
अगर आपके पास एरोसोल नहीं है तो आप बाथरूम क्लीनर का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए बाथरूम क्लीनर को किसी बर्तन में डालें। पुराने टूथब्रश से इसे रॉड पर लगाएं। थोड़ी देर छोड़ दें फिर ब्रश के जरिए सफेद पपड़ी को हटाएं। बाद में पानी से धो लें।
सिरका और बेकिंग सोडा से करें साफ
पानी की रॉड पर जमी सफेदी को साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहल बाल्टी में पानी लें। फिर सिरका और बेकिंग सोडा डालें। इसमें रॉड का वो हिस्सा डुबोएं जहां सफेद परत जमी है। थोड़ी देर बाद ब्रश से स्क्रब कर लें।
