मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। कभी उमस हो जाती है तो कभी सूरज की किरणें परेशान करने लगती हैं। ऐसे में स्किन केयर न करने पर हाथ-पैर से लेकर चेहरे पर सन टैनिंग हो जाती है। धूप हो या हो सन टैनिंग से बचने के लिए आपको हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
लेकिन सनस्क्रीन को हमेशा लगाना या शरीर के हर खुले हिस्से पर लगाना तो संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आपके हाथ-पैर, चेहरा, गर्दन या फिर शरीर के बाहरी अंग काले पड़ गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे।
हल्दी और चंदन
सन टैनिंग को हटाने के लिए आप हल्दी और चंदन का लेप लगा सकते हैं। इससे ग्लो आएगा और डेड सेल्स हट जाएंगे। इसे बनाने के लिए हल्दी और चंदन को बराबर मात्रा में लेकर दूध डालकर पेस्ट बना लें।
शहद और नींबू
त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए आप शहद और नींबू का पेस्ट लगा सकते हैं। यह त्वचा पर लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे बनाने के लिए नींबू और शहद को मिक्स करके प्रभावित त्वचा पर लगाएं।
एलोवेरा
एलोवेरा से भी सन टैनिंग दूर की जा सकती है। इसे लगाने से त्वचा का कालापन हटता है। साथ ही सनबर्न से भी राहत मिलती है। तेज धूप से प्रभावित हुए बालों को भी एलोवेरा जेल ठीक करता है। इसे आप सीधे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें:
