नाक पर जिद्दी ब्लैकहेड्स होना बहुत आम समस्या है। ये चेहरे की सुंदरता को कम तो करते ही हैं, साथ ही ये स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल, तैलीय त्वचा, बचे हुए मेकअप, धूल-मिट्टी और मृत त्वचा के कारण नाक पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं।

अगर आपके नाक पर भी काले और जिद्दी ब्लैकहेड्स हो गए हैं, तो चिंता की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। इससे नाक की त्वचा चमकदार और मुलायम भी होगी।

बेकिंग सोडा से करें स्क्रब

नाम पर जमे जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट काफी कारगर होता है। इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग सोडा लें और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हल्के हाथों से नाक पर 2-3 मिनट मसाज करें। इससे मृत त्वचा आसानी से हट जाती है और पोर्स भी साफ होते हैं। इसके बाद स्किन को साफ पानी से धो लें।

नीम और शहद का मास्क

आप नीम और शहद का मास्क भी लगा सकती हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ब्लैकहेड्स और कीटाणुओं से लड़ते हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर नाक पर 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करें। अंत में साफ पानी से धो लें। यह पोर्स को टाइट करता है और ब्लैकहेड्स की समस्या को कम करता है।

स्टीम ट्रीटमेंट

आप स्टीम से भी नाक के ब्लैकहेड्स हटा सकते हैं। इसके लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और अपने चेहरे को लगभग 5-10 मिनट तक भाप दें। भाप लेने से नाक के पोर्स आसानी से खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स भी बाहर निकल आते हैं।