How To Remove Smell From  Clothes: पूरे देश में सर्दी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोग ठंड के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। कई बार कपड़ों से भयंकर गंदी बदबू आने लगती है, जिसको हटाना काफी मुश्किल होता है। वैसे कपड़ों में लगे दाग को तो आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, कपड़ों से आ रही बदबू को हटाना आसान काम नहीं होता है।

कपड़ों में क्यों आती है बदबू?

वैसे भी सर्दी के मौसम में कपड़ों से बदबू आना आम बात है। इस मौसम में हवा में नमी कम रहती है और धूप तेज नहीं निकलती है। कपड़ा धोने के बाद सही से न सूख पाना भी एक कारण हो सकता है। हालांकि, कपड़ों से बदबू का आना सबसे अधिक सर्दी के कपड़ों में देखने को मिलता है क्योंकि, इसको काफी समय तक स्टोर किया गया होता है और समय-समय पर इसको धूप में नहीं रखा गया होता है, जिसके कारण कपड़ों से बदबू आने लगती है

कपड़ों से बदबूदार गंध कैसे निकालते हैं?

अगर आप भी कपड़ों में आए गंध और बदबू से परेशान हैं तो आप इसको आसानी से निकाल सकते हैं। आप इस लेख में आपको कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

कपड़ों को हमेशा धूप में  ही सुखाएं

  • अगर धूप न हो तो ड्रायर या फिर इस्त्री के उपयोग से कपड़े को सुखाएं।
  • कपड़ों को अलमारी या फिर अन्य जगहों पर स्टोर करते समय नमी सोखने वाले पैकेट जैसे सिलिकॉन पाउडर जेल का उपयोग करें।
  • अगर लंबे समय से कपड़ा स्टोर है तो उसको सीधे पहनने से बचें। इसको सबसे पहले बेहतर तरीके से धो ले या फिर धूप में कुछ समय तक सुखा लें।
  • कपड़े धोने के लिए अच्छे और खुशबूदार डिटर्जेंट का उपयोग करें। आप कपड़े को धोने से पहले उसको पानी में डिटर्जेंट के साथ 10-15 मिनट तक भीगने के लिए रख सकते हैं।
  • एक कपड़े को लंबे समय तक न पहनें। एक कपड़े को एक या फिर दो दिन तक ही यूज करें और इसको धो लें।

अगर आप शादी में पहनने के लिए कपड़े की तलाश में हैं तो यहां क्लिक कर बेस्ट ऑप्शन देख सकती हैं।