महिलाओं को अक्सर अनचाहे बालों से परेशानी होती है। इसके लिए वे वैक्सिंग या फिर शेविंग का सहारा लेती हैं। दरअसल, वैक्सिंग के कारण उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ता है। वहीं, शेविंग करने से कई बार स्किन पर रैशेज और ड्रायनेस की समस्या होने लगती है। ऐसे में बिना दर्द के ही कुछ घरेलू उपाय से अनचाहे बालों को आसानी से हटाया जा सकता है। यहां हम आपके लिए तीन आसान उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

बेसन और हल्दी के पेस्ट का करें उपयोग

बेसन और हल्दी के पेस्ट से हाथ और पैरों के बाल आसानी से हटाए जा सकते हैं। यह पेस्ट स्किन को क्लीन तो करता ही है, साथ ही त्वचा को चमकदार भी बनाता है। इस पेस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी दही या दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसको अपने हाथ और पैरों पर कुछ समय के लिए लगाकर रखें। जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं। इसे लगाने के कुछ ही दिनों में बाल पतले होकर कम नजर आने लगेंगे।

चीनी, नींबू और शहद से बनाएं पेस्ट

आप अपने घर पर ही देसी वैक्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए चीनी, नींबू और शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इसे हल्का गर्म करें और बालों वाली जगह पर लगाएं। इसके बाद खींचकर बाल हटाएं। इस देसी वैक्स से त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है।

फैशन ट्रेंड 2025: साड़ी की जगह लड़कियों की पसंद बने बनारसी सूट- देखें 10+ डिजाइन्स

मसूर दाल और दूध

हाथ-पैरों से बाल हटाने के लिए आप मसूर दाल और दूध का भी उपयोग कर सकती हैं। दरअसल, मसूर दाल लगाने से स्किन पर मौजूद बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले मसूर दाल को रातभर भिगोकर पीस लें और इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे हाथ-पैरों पर लगाकर सूखने दें और फिर स्क्रब की तरह रगड़कर हटाएं।

सुबह उठते ही चेहरे पर कैसे लगाएं एलोवेरा जेल? स्किन को पूरे दिन हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए इस तरह करें उपयोग