साफ-सुथरे कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होता है। यही वजह है कि लोग हर बार कपड़े पहनने के बाद उन्हें धोते जरूर हैं। इसके लिए कुछ लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो कई हाथों की मदद से कपड़े धोते हैं। हालांकि, कई बार कपड़े धोने के बाद सूखने पर उनपर डिटर्जेंट के धब्बे रह जाते हैं। खासकर काले कपड़ों के साथ ऐसा ज्यादा होता है।
वहीं, धुलाई के बाद कपड़ों पर रह जाने वाले ये डिटर्जेंट के धब्बे ना केवल दिखने में भद्दे लगने लगते हैं, बल्कि इनके चलते नए कपड़े भी सालों पुराने जैसे नजर आने लगते हैं और फिर इनसे छुटकारा पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कपड़ों पर रह जाने वाले डिटर्जेंट के इन धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं।
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये धब्बे होते क्यों हैं?
कपड़ें धोने के बाद उनपर डिटर्जेंट के धब्बे रह जाने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे-
डिटर्जेंट की ज्यादा मात्रा
जब आप कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट ज्यादा मात्रा में लेते हैं और इसके हिसाब से पानी कम होता है, तो ऐसे में कपड़ों पर डिटर्जेंट के धब्बे रह जाते हैं।
ज्यादा देर तक कपड़े भिगोना
डिटर्जेंट और पानी में ज्यादा देर तक कपड़ों को भिगोकर रखने से भी इनपर दाग रह जाते हैं। ऐसे में बहुत देर तक कपड़ों को डिटर्जेंट वाले पानी में न रखें।
सही धुलाई
इन सब से अलग कपड़ों को सही तरीके से न धोने या धोते समय कपड़ों को पानी में अच्छी तरह न निकालने पर भी इनपर डिटर्जेंट के निशान रह जाते हैं।
इन निशान को हटाने के लिए क्या करें?
विनेगर
अगर आपके कपड़ों पर डिटर्जेंट के धब्बे रह गए हैं, तो इन्हें हटाने के लिए एक बोतल को आधा पानी से भर लें और फिर इसमें बराबर मात्रा में सफेद सिरका मिलाएं। पानी और सिरके को आपस में अच्छी तरह मिला लें और फिर इसे दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें। इसके बाद कपड़े को हाथों की मदद से रगड़ लें। ऐसा करने पर दाग साफ हो सकते हैं।
रबिंग अल्कोहल
अगर दाग ज्यादा हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए आप कपड़ों को 10 से 15 मिनट के लिए रबिंग अल्कोहल में भिगोकर रख सकते हैं। इसके बाज सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से भी कपड़ों से डिटर्जेंट के धब्बे साफ हो सकते हैं।
नींबू
इन सब से अलग कपड़ों से डिटर्जेंट के दाग हटाने के लिए आप नींबू की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए नींबू को बीच से काटकर इसे दाग वाले हिस्से पर हल्का रगड़ें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से भी कपड़ों से सर्फ के दाग साफ हो सकते हैं।
हालांकि, इन तमाम तरीकों को अपनाने से पहले एक बार कपड़े का लेबल जरूर चैक कर लें।