ऐसा अक्सर होता है जब कपड़े धोने के क्रम में अलग-अलग रंगों के कपड़े एक साथ भिगो दिए जाते हैं, तो किसी गहरे रंग के कपड़े का रंग दूसरे कपड़े पर चढ़ जाता है। ऐसे में परेशान होने या यह मान लेने की जरूरत नहीं है कि अब एक कपड़े का उपयोग खत्म हुआ और इस तरह वह नया कपड़ा बेकार हो गया। कुछ साधारण नुस्खे हैं, जिनके जरिए कपड़ों को फिर से पहले की तरह बनाया जा सकता है।
नए कपड़ों से कैसे निकालें कच्चा रंग
अगर कपड़ों पर दूसरे कपड़ों के रंग लग गए हैं, तो इसे हटाने में सामान्य धुलाई से कोई मदद नहीं मिलती। बल्कि कपड़े पर चढ़े रंग या दाग को हटाने के लिए कुछ उपायों का सहारा लिया जा सकता है।
यों, इससे पहले एक तथ्य ध्यान रखना चाहिए कि जब नए कपड़ें खरीदे जाएं, तो उसके बाद उन्हें कुछ देर के लिए नमक वाले पानी में भिगो देना चाहिए।
ऐसे कपड़ों को जब भी धोया जाता है, उसमें से कच्चा रंग निकलता रहता है। ज्यादा मुश्किल तब हो जाती है जब इन कपड़ों के साथ दूसरे हल्के रंग के कपड़े भिगोए जाते हैं। थोड़ी सावधानी बरती जाए तो नए कपड़ों को बेकार हो जाने से बचाया जा सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे ये हो सकते हैं।
बेकिंग सोडा से करें क्लीन
बेकिंग सोडा को खानपान में उपयोग के लिए जाना जाता है, लेकिन कपड़ों से दाग-धब्बों को हटाने में इसका बेहतर उपयोग है। खासतौर पर रंगीन कपड़ों से दूसरे रंग के दाग को हटाने के लिए इसे एक आसान नुस्खे के तौर पर आजमा सकते हैं।
कैसे करें उपयोग?
इसके लिए एक लीटर पानी में एक या दो चम्मच नींबू का रस और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिला देना चाहिए। इसके बाद इसमें कपड़े को कम से कम बीस मिनट तक भिगोकर छोड़ दिया जाए। इसके बाद दाग को हल्के हाथों से रगड़कर हटाया जाए तो कपड़ों से दाग-धब्बे आमतौर पर निकल जाते हैं।
रबिंग अल्कोहल का करें उपयोग
कपड़ों पर लगे रंगीन दाग को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बाजार में यह आसानी से मिल जाता है। अन्यथा इसे आजकल ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। इसका उपयोग आसान है।
रबिंग अल्कोहल का उपयोग
कपड़ों पर लगे दाग पर एक-दो चम्मच रबिंग अल्कोहल को अच्छे से लगा दें। फिर दस मिनट बाद इसे ब्रश की मदद से हल्का रगड़ें। सिर्फ इतना ही कर दिया जाए, तो दाग निकल जाएगा। फिर कपड़े को साफ पानी में धोकर सुखा लें। अगर कपड़े को धूप में सुखाया जाए, तो परिणाम ज्यादा बेहतर आएंगे।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सफाई
हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से भी आसानी से अपने रंगीन कपड़ों पर लगे दाग को मिटाया जा सकता है। इसकी एक खास बात यह भी है कि इससे कपड़े की गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं आती है।
इसके लिए पहले लगभग एक लीटर पानी को हल्का गर्म कर लेना चाहिए। फिर इसमें एक-दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाकर मिश्रण तैयार कर और दाग लगे कपड़े के हिस्से को इसमें कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ देना चाहिए। जब पानी ठंडा हो जाए तो ब्रश से रगड़कर कपड़े को साफ पानी से धोया जा सकता है। परिणाम सामने दिखेगा।
