Rakchham: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको इस जगह पर घूमने जरूर जाना चाहिए। खासकर कि उन लोगों के लिए ये जगह खास है जो कि दुनिया की भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह पर कुछ दिन बिताना चाहते हैं। इसके अलावा जो लोग दिल्ली जैसे शहर में रहते हुए सितारों से भरी रात को मिस कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि नजाने आखिरी बार कब उन्होंने आसमां को चुपचाप बैठकर निहारा हो तो उन्हें इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। इसकी खास बात ही यही है कि पहाड़ों की गोद में बसा ये गांव आपको सुकून देता है और बेहतर महसूस करवाता है। तो, आइए जानते हैं इस जगह के बारे में।
हिमाचल प्रदेश का एक सुदंर गांव है Rakchham
हिमाचल प्रदेश में सांगला घाटी और चितकुल गांव के बीच ये जगह है रक्षम। ये असल में एक पहाड़ घाटी है जो कुछ-कुछ स्पीति (Spiti) के जैसा ही नजर आता है। ये जगह हरियाली और यहां के लोकल आर्ट से सजी हुई है। ये बिलकुल शांत है और रात में यहां के आसमां में आपको चमकते हुए तारे नजर आ जाएंगे।
Rakchham में घूमने के लिए क्या है
-रकछम मीडोज है जहां आप घूम सकते हैं।
-कामरू किला जा सकते हैं
-चितकुल गांव में घूम सकते हैं।
-बटसेरी गांव में घूम सकते हैं
-चांगोर जा सकते हैं और यहां आप दिन में ट्रेकिंग कर सकते हैं।
दिल्ली से रक्षम कैसे पहुंचें-How to reach rakcham from delhi
दिल्ली से रक्षम पहुंचे में आपको 18 घंटे लग सकते हैं। इसके अलावा पहले आपको शिमला पहुंचना होगा और फिर आप वहां से रक्षम पहुंच सकते हैं। शिमला जाने के लिए आप टैक्सी, बस और ट्रेन ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो बाय रोड खुद से ड्राइव करके भी यहां पहुंच सकते हैं। शिमला से रक्षम की दूरी लगभग 240km है जिसमें 7 से 8 घंटे लग सकते हैं। यहां जाने के बाद आप यहां का लोकल आर्ट देख सकते हैं और यहां की लोकल चीजों को खरीद भी सकते हैं। साथ ही यहां के स्थानीय खाने का भी आप स्वाद ले सकते हैं। तो, अगर आप कभी रक्षम नहीं गए हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं।