Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती इस बार 12 अप्रैल की है। यह दिन पवनपुत्र के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में भंयकर भीड़ रहती है। सुबह से शाम तक मंदिरों के बाहर भक्तों की कतारें लगी रहती हैं। हनुमान मंदिरों में मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) का खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से मेहंदीपुर बालाजी जाकर उनके दर्शन करते हैं उनके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। यह पवित्र स्थान नकारात्मक शक्तियों से निजात दिलाने के लिए भी जाना जाता है। अगर आप भी हनुमान जयंती पर यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर पूरी पढ़ें। यहां हम आपको कम बजट में धार्मिक यात्रा कराने की जानकारी लेकर आए हैं। इसके साथ ही सस्ते में यहां रूकने के लिए सुरक्षित स्थानों के बारे में भी बताएंगे।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है?

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भक्तों को एक अलग ही ऊर्जा महसूस होती है। यह मंदिर राजस्थान के करौली जिले में है। ऐसा बताया जाता है कि यहां आकर लोगों को भूत- पिशाच (mehandipur balaji bhoot)से मुक्ति मिल जाती है।

मेहंदीपुर बालाजी कैसे पहुंचे?

अगर आप हनुमान जयंती पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए कम बजट में जाना चाहते हैं तो आप बस से यात्रा कर सकते हैं। यह बस आपको दिल्ली, आगरा, जयपुर सहित देश के अलग-अलग जगहों से आसानी से मिल जाएगी। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो आपको दिल्ली-जयपुर-मेहंदीपुर, दिल्ली-नोएडा-मथुरा-मेहंदीपुर या फिर दिल्ली-आगरा-मेहंदीपुर रूट वाली बसें लेनी होंगी।

ट्रेन से मेहंदीपुर बालाजी कैसे पहुंचे?

अगर आप सस्ते में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको ट्रेन से यात्रा करनी चाहिए। देश के किसी भी हिस्से से आप ट्रेन के जरिए बंदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। यहां से मंदिर करीब 35.4 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन से आपको बहुत आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी।

मेहंदीपुर बालाजी में कहां रुके?

मेहंदीपुर बालाजी धाम के पास अगर आप सस्ते लेकिन सुरक्षित जगह पर रूकना चाहते हैं तो धर्मशालाओं में जाना चाहिए। मेहंदीपुर में सड़क के किनारे कई धर्मशालाएं बनी हुई हैं। यहां आपको AC और गैर-AC कमरे मिल जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे के जरिए यहां सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।