How To Reach Kainchi Dham: पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना भी कर रह हैं। कई लोग हनुमान जयंती के मौके पर देश के कई फेमस मंदिर में जाकर बजरंगबली का दर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली के असली भक्त हैं तो आप कैंची धाम जा सकते हैं।
भक्त मानते हैं हनुमान जी के अवतार
नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है। उनका पूरा जीवन हनुमान भक्ति में ही समर्पित थी। उनके आश्रमों में विशेष रूप से हनुमान जी के मंदिर स्थापित हैं। यहां पर हनुमान चालीसा का नियमित पाठ भी होता है। उनके भक्त बाबा नीम करोली को स्वयं हनुमान जी के अवतार के तौर पर मानते हैं। नीम करोली बाबा को देखक कई लोगों को आध्यात्मिक अनुभव हुए हैं।
कहां है कैंची धाम
कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम है। यह आश्रम नीम करोली बाबा को समर्पित है। यह आश्रम नैनीताल से करीब 17 किलोमीटर दूर नैनीताल-अल्मोड़ा रोड पर स्थित है। इस आश्रम में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी हर साल हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं।
कैंची धाम कैसे पहुंचें?
बस से कैसे पहुंचें कैंची धाम?
कैंची धाम पहुंचने के लिए आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग तीनों से पहुंच सकते हैं। अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो आप नैनीताल या हल्द्वानी से टैक्सी लेकर कैंची धाम पहुंच सकते हैं। नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 17 किलोमीटर तो हल्द्वानी से कैंची धाम की दूरी करीब 40 किलोमीटर है।
ट्रेन से कैसे पहुंचें नीम करोली आश्रम?
आप नीम करोली आश्रम ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको काठगोदाम (Kathgodam) रेलवे स्टेशन आना होगा। इसके बाद आप टैक्सी, ऑटो या बस से सीधे कैंची धाम पहुंच सकते हैं। काठगोदाम से कैंची धाम की दूरी करीब 35 किलोमीटर है।
हवाई मार्ग से कैसे पहुंचें कैंची धाम?
अगर आप हवाई मार्ग से कैंची धाम पहुंचना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट (Pantnagar Airport) है। यहां से कैंची धाम की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। यहां पहुंचने के बाद आप टैक्सी लेकर आसानी से कैंची धाम पहुंच सकते हैं। आगे पढ़िएः अंजनी पुत्र के नाम पर रखें अपने बच्चे का नाम, हनुमान जयंती पर करें नामकरण; पवनपुत्र जैसा बलशाली होगा आपका बेटा