Darjeeling Places To Visit: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं। लोग कश्मीर में बर्फबारी तो गुजरात के कच्छ में सफेद रेगिस्तान को देखने जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पर्यटन स्थल को ढूंढ कर लेकर आए हैं, जहां आप एक दम सस्ते में जा सकते हैं। यहां पर आप जाकर सूर्योदय को भी देख सकते हैं। इस जगह के सुर्योदय को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं।

क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से है फेमस

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल के इस शहर का रूख कर सकते हैं।  समुद्र तल से 6,710 फीट की ऊंचाई पर बसा यह शहर अपनी संस्कृति और विरासत के साथ-साथ चाय के लिए भी काफी फेमस है। जी हां, हम बात कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर की। यहां की वादियां बेहद हसीन हैं। यहां से आप विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंघा को भी देख सकते हैं।

कब जाएं दार्जिलिंग? Best Time To Visit Darjeeling

अपनी खूबसूरती के लिए फेमस दार्जिलिंग को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी पहुंचते हैं। दार्जिलिंग जाने का सबसे सही समय फरवरी से लेकर अप्रैल तक और सितंबर से लेकर नवंबर तक का होता है। इस समय वहां का मौसम बेहद सुहाना होता है। यहां आकर आप खूबसूरत सूर्योदय के साथ-साथ चाय बागान को भी अपनी आंखों से देख सकते हैं।

कैसे पहुंचे दार्जिलिंग? How To Reach Darjeeling

दार्जिलिंग आप बस, ट्रेन, हवाई जहाज और पर्सनल व्हीकल से भी पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से दार्जिलिंग जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको  न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन आना होगा। यहां से आप बस या फिर कार से सीधे दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट का भी है ऑप्शन

अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो बागडोगरा हवाई अड्डे तक के लिए फ्लाइट ले लें। यह हवाई अड्डा सिलीगुड़ी के पास है। यहां से आप बस या फिर कार से करीब तीन घंटे में आराम से में दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे दार्जिलिंग?

आप न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से हिमालयन रेलवे की छोटी लाइन पर चलने वाली टॉय ट्रेन से जा सकते हैं। हालांकि, बहुत कम ही लोग हैं, जो इससे सफर करते हैं। यह करीब 70 किलोमीटर के सफर को लगभग पांच से छह घंटे में पूरा करती है। इसको यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है।

दार्जिलिंग में घूमने की जगह: BEST Places to Visit in Darjeeling

दार्जिलिंग घूमने आ रहे हैं तो आप दो से तीन दिन का समय लेकर आइए। आप सबसे पहले घूमने के लिए टाइगर हिल जा सकते हैं। यहां आपको सुबह 4-4:30 बजे के बीच पहुंचना होता है। हालांकि, घर से निकलने से पहले सर्दी की सभी कपड़े पहन कर ही निकलें। इस समय यहां का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। आप  टाइगर हिल से सूर्योदय का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

दार्जिलिंग का मोमोज खाना न भूलें

इसके बाद आप हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान और दार्जिलिंग जू (Darjeeling Zoo), रोपवे, तेनजिंग रॉक और रॉक गार्डन घुम सकते हैं। यहां कई बौद्ध स्तूप में जाकर आप प्रार्थना भी कर सकते हैं। आप यहां का मोमोज खाना बिल्कुल नहीं भूले। यहां के मोमोज में एक अलग ही स्वाद आता है, जो आपको कहीं पर नहीं मिलेगा। दार्जिलिंग से लौटते समय रास्ते में चाय बागान यानी की चाय की खेती को भी देख सकते हैं। यहां के संतरे भी काफी फेमस हैं।