Bhutan Trip: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अरुणाचल प्रदेश से लेकर कच्छ तक भारत में घूमने के लिए कई जगह हैं, लेकिन विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, विदेश घूमने पर आने वाले खर्च को सोच कर ही अक्सर कई लोग अपने प्लान को कैंसिल कर देते हैं। उन्हें ये भी डर लगा रहता है कि विदेश में जाने से उनकी पूरी जमा पूंजी एक ही झटके में खत्म हो जाएगी। हालांकि, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो अपने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नागरिक को मौका देते हैं। 

आसानी से कैसे पहुंचे भूटान

अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप भूटान जा सकते हैं। आप इस देश में एक सप्ताह में घूमकर वापस आ सकते हैं। आप कम खर्चे में विदेश का लुफ्त उठा सकते हैं। भूटान की खूबसूरती आपको काफी पसंद आएगा और यहां के नजारे आपको काफी रोमांच से भर देंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप भारत से भूटान कैसे जा सकते हैं और वहां जाकर आप कौन सी जगह पर घूम सकते हैं और इस देश में जाने का खर्चा कितना आ सकता है।

सिलीगुड़ी से कैसे पहुंचे भूटानः How to Reach Bhutan

भूटान जाना आज के समय में काफी आसान है। इस देश में आप हवाई मार्ग या फिर सड़क मार्ग से जा सकते हैं। अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सिलीगुड़ी पहुंचना होगा। आप यहां से सड़क मार्ग से भूटान पहुंच सकते हैं। सिलीगुड़ी बस टर्मिनल से भूटान के लिए सीधी बस चलती है, जिससे आप भूटान कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे। बस का किराया भी एक दम कम होता है।

निजी वाहन से कैसे पहुंचे भूटान

अगर आप निजी वाहन से भूटान पहुंचना चाहते हैं तो आप आसानी से जा सकते हैं। आपको सबसे पहले पश्चिम बंगाल के जयगांव जाना होगा। दरअसल, भूटान और भारत का बॉर्डर एक साथ जुड़ा हुआ है और जयगांव के रास्ते आप आसानी से भूटान में प्रवेश कर सकते हैं। भारत का जयगांव और भूटानी शहर फुएंत्शोलिंग साथ में सीमा साझा करते हैं। ऐसे में आप निजी वाहन से भी भूटान जा सकते हैं।

हवाई मार्ग से भूटान कैसे पहुंचे?

भूटान आप हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। यहां आप दिल्ली से भूटान के पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जा सकते हैं। वहीं, भारत के कई शहरों से भी भूटान के लिए नियमित उड़ानें हैं। भूटान जाने के लिए आप दिल्ली के अलावा कोलकाता, गुवाहाटी ,बोधगया और बागडोगरा जैसे कई शहरों से फ्लाइट ले सकते हैं। मालूम हो कि भूटान जाने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट और वीजा की कोई जरूरत नहीं होती है।