Flowering in hibiscus: हम सभी के घरों में गुड़हल का पौधा लगा रहता है। लेकिन, कई बार इन पौधों में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिलती। साथ ही इन पौधों में फूल नजर नहीं आते। इस स्थिति में आपको पहले समझना होगा कि इस पौधे की दिक्कत क्या है। इसके बाद ही आप समझ पाएंगे आपको इन पौधों के लिए ऐसा क्या करना चाहिए कि इनकी ग्रोथ बढ़े और ये पौधा हरा-भरा हो। हालांकि, पौधा हरा-भरा होना और फूल देने के बीच कुछ अंतर होता है। आपको इसे समझना चाहिए। फिर इसका उपाय करें ताकि आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और इनमें नए फूल आए।
गुड़हल के पेड़ में फूल नहीं आने का कारण-Reasons behind not flowering of hibiscus
गुड़हल के पेड़ में फूल न आने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये हो सकता है कि पौधे को पोषण नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा भी कई कारण हैं जिनकी वजह से गुड़हल का पेड़ फूल नहीं देता। जैसे कि
-पहला कारण पौधे में ज्यादा पानी डाल देना।
-पोषण की कमी
-धूप न मिलना।
-पौधे में कीड़ा लगना।
-पर्याप्त सूरज की रोशनी न मिल पाना।

गुड़हल के पेड़ में फूल नहीं आते हैं तो क्या करें-How to promote flowering in hibiscus
इन तमाम स्थितियों को ध्यान रखते हुए आपको गुड़हल के पेड़ में फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए इन टिप्स को अपनाना चाहिए। जैसे कि
-गुड़हल को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम के सही संयोजन की बहुत जरूरत होती है। इसलिए आपको 7 – 6 – 5 के अनुपात वाला एनपीके फर्टीलाइजर (NPK) इसमें डालना चाहिए। खाद डालने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी का छिड़काव करें। धूप दिखाएं जिससे पौधों की ग्रोथ बढ़ती जाएगी।
-गुड़हल के पौधों को फूल आने के लिए प्रतिदिन 2-3 घंटे की रोशनी की जरूरत होती है।
-गर्म और हवादार वातावरण पौधों को खुश रखता है और उनके खिलने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए पौधों को धूप में रखें।
-हल्की नमी वाली मिट्टी गुड़हल के पौधों के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए आपको गुड़हल की मिट्टी हमेशा हल्की गीली ही रखें।
इसके अलावा आप गुड़हल में फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए आप अलग से मैग्शियम और कैल्शियम डालें जो कि इस पौधे में ज्यादा फूल लाने में मदद करता है। तो इन टिप्स को आजमाएं और गुड़हल के पौधे को गुलजार करें। आगे जानते हैं गार्डन साफ कैसे करें? जानें Garden Cleaning का सबसे सही फॉर्मूला