Carrot oil for wrinkles: आपने कभी गाजर का तेल इस्तेमाल किया है। अगर नहीं तो आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। दरअसल, इस तेल में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि त्वचा में फंगल इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये सन टैन समेत स्किन की कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। तो आइए जानते हैं गाजर का तेल कैसे बनाएं (how to prepare carrot oil for wrinkles) और इसे लगाने का तरीका और फायदे।

गाजर का तेल बनाने का तरीका-How to prepare carrot oil

सामग्री

-गाजर
-नारियल तेल
आपको करना ये है कि गाजर को कद्दूकर कर लें और फिर नारियल तेल में इसे पका लें। इसके बाद इसे तेल को छान लें और इस तेल को एक बॉटल में भरकर रख लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल या फिर विटामिन ई भी मिलाकर रख सकते हैं।

चेहरे पर कब और कैसे लगाएं गाजर का तेल–How to use carrot oil

चेहरे पर आप इस तेल को रात में सोते समय लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करते रहें। फिर सुबह उठकर अपना चेहरा धो लें।

गाजर का तेल लगाने के फायदे-Carrot oil benefits

झुर्रियों को कम करने में मददगार है गाजर का तेल

गाजर के तेल में कैरोटीनॉयड के अलावा विटामिन ई और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है। विटामिन ई त्वचा को यूवी किरणों और अन्य पर्यावरणीय तनावों से बचाता है, और यह त्वचा की बनावट में भी सुधार कर सकता है और महीन रेखाओं और झुर्रियों की उपस्थिति को कम कर सकता है।

सनस्क्रीन की तरह है

गाजर क तेल में अम्बेलीफ़ेरोन या 7-हाइड्रॉक्सीकाउमरिन नामक बायो एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है। यह यौगिक यूवी रेज को अवशोषित करता है और आमतौर पर सनस्क्रीन में उपयोग किया जाता है। इसे लगाने से आपकी स्किन सन डैमेज से बच सकती है।

हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने का उपाय

जब आप गाजर के तेल का इस्तेमाल जब स्किन के लिए करते हैं तो ये स्किन के टैक्सचर को सही करने में मददगार है। इससे चेहरे की रंगत सही होती है और फिर हाइपरपिग्मेंटेशन में कमी आती है। तो इस प्रकार से आप अपनी स्किन के लिए गाजर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।