boiled lemon peel cleaner: नींबू एक एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और साइट्रिक एसिड से भरपूर सब्जी है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के इंफेक्शन में किया जाता है। साथ ही इसका सेवन एलर्जी से बचाने में भी मददगार है। लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि नींबू का इस्तेमाल कई तरह के होम हैक्स (Home hacks) में किया जाता है। जैसे कि आप नींबू के इस्तेमाल से बर्तनों को साफ कर सकते हैं तो घर पर रखी हुई कई चीजों की सफाई कर सकते हैं। पर अगर हम कहें कि आप नींबू के छिलके के इस्तेमाल से फ्लोर क्लीनर बना सकते हैं तो! आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो, आइए हम आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से।
नींबू से कैसे बनाएं पोछा लगाने वाला लिक्विड
नींबू से आप पोछा लगाने वाला लिक्विड कारगर तरीके से बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
- -नींबू के छिलकों को जमा कर लें।
-अब आपको 1 कड़ाही या पतीला लेना है और इसमें थोड़ा पानी डालकर नींबू का छिलका डालें।
-फिर इसे उबाल लें।
-इस दौरान आपको इस पानी में थोड़ा सेंधा नमक, सिरका और बेकिंग सोडा मिलाना चाहिए।
-जब ये पूरी तरह से उबल जाए तो गैस बंद करें।
इसके बाद आपको करना ये है कि गैस बंद करें। फिर इसे ठंडा होने दें और एक बॉटल में भरकर रख लें। इसके बाद जब भी आप पोछा लगाएं, इस क्लीनर( boiled lemon peel cleaner) को पानी में मिला लें। ये डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करता है और फ्लोर को साफ करने में मददगार है। ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल लिक्विड फ्लोर पर किसी भी प्रकार की गंदगी को साफ करने के साथ किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को रोकने में मददगार है।
ये तरीका भी ट्राई कर सकते हैं
नींबू से पोछा लगाने वाले लिक्विड को बनाने का दूसरा तरीका ये है कि आप नींबू के छिलकों को मिक्सर में पीस लें। फिर गर्म पानी में थोड़ा सा नमक और फिटकरी डालें और एक उबाल ले लें। अब इस पानी को ठंडा होने दें और इसे एक बॉटल में निकाल लें। इसके बाद इस पानी से पूरे फ्लोर पर पोछा लगाएं। ये एक कारगर डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करेगा। आप इससे बाकी जगहों पर भी सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जल्दी खराब नहीं होगा। ज्यादा खुशबू के लिए आप लेमनग्रास की पत्तियों को भी उबालकर रख सकते हैं।