कई लोग अपने छोटे और पतले बालों को लेकर काफी परेशान रहते हैं। खासकर लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हों। हालांकि आज के समय में गलत खान-पान, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों की ग्रोथ को काफी धीमा कर देते हैं।

वहीं, कई लोग लंबे और सिल्की बालों के लिए मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और उन्हें लगाते हैं। ऐसे में कई बार बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है। इसलिए आप कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते हैं। ये सुरक्षित भी होते हैं और इन्हें आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

एलोवेरा और नारियल तेल

एलोवेरा और नारियल तेल बालों को मजबूत बनाने में बहुत असरदार माने जाते हैं। इनके उपयोग से बालों का टूटना, गिरना और ड्राइनेस जैसी समस्याएं काफी हद तक कम होती हैं।

कैसे करें तैयार?

इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 2 बड़े चम्मच नारियल तेल लें। इसे एक कटोरी में मिलाएं और बालों की जड़ों से लेकर नीचे तक पूरे हिस्से में लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। मसाज करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। इसे लगाने के बाद दो घंटे तक ऐसे ही रहने दें। आप इसे रातभर भी छोड़ सकती हैं। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा।

दही और शहद का पेस्ट

दही और शहद का पेस्ट बालों को चमक के साथ मजबूती भी देता है। ये दोनों बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं। दही बालों को मुलायम और स्मूद बनाता है, वहीं शहद स्कैल्प को पोषण देता है और डैंड्रफ कम करता है।

कैसे बनाएं पेस्ट?

बालों में लगाने के लिए इसका पेस्ट तैयार करें। इसके लिए आधा कप दही और दो बड़े चम्मच शहद को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं। कुछ समय तक लगा रहने देने के बाद इसे छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के माइल्ड शैम्पू से धो लें। इस तरह कुछ महीने तक उपयोग करने से बाल लंबे और सिल्की हो जाते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।