Make Tulsi Plant Green: गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में तपती धूप और बढ़ते तापमान के कारण पौधे मुरझा जाते हैं। वहीं, कई लोग अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाते हैं, लेकिन गर्मी आते ही इसकी भी पत्तियां अक्सर पीली पड़ने लगती हैं और पौधा सूखने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाए हुए हैं, तो कुछ उपाय कर आसानी से इसको हरा-भरा कर सकते हैं।

मिट्टी में मिलाएं खाद के साथ ये एक चीज

गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। वैसे भी लोग तुलसी के पौधे में हर रोज पानी और खाद डालते हैं, जिससे यह हरा-भरा रहे। हालांकि, इसके बाद भी अगर यह पौधा हरा-भरा न हो तो आप इसमें राख डाल सकते हैं। दरअसल, यह तुलसी के पौधे में राख डालने से इसको काफी फायदा मिलता है।

राख में पाए जाते हैं कई पोषक तत्व

दरअसल, राख में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पौधे की जड़ों को मजबूती देने के साथ साथ मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। राख को खाद के साथ मिलाकर डालने पर पौधा हरा-भरा रहता है और इससे पौधे में नए पत्ते जल्दी आते हैं। आप इसको हफ्ते में एक बार जरूर करें। आप राख लकड़ी या गोबर का ही उपयोग करें।

पौधे को सुबह-शाम धूप में रखें

आप तुलसी के पौधे को सुबह-शाम के समय हल्की धूप में रखें। इसको दोपहर के समय तीखी धूप से बचाएं। जरूरत से ज्यादा पानी देने से भी बचें। अधिक पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है। आप इसको धूप में रखने के बाद छायादार जगह पर ही रखें। आगे पढ़िएः रसोई में रखी ये सब्जी डैंड्रफ से दिलाएगी छुटकारा, बालों का झड़ना भी हो जाएगा बंद, एक्सपर्ट से जानिए कैसे