How To Make Organic Gulal At Home: पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं। हालांकि, होली के मौके पर केमिकल वाले रंगों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, जो स्किन और बालों के लिए काफी हानिकारक होता है।
होली के मौके पर आप अपने घर पर ही ऑर्गेनिक गुलाल को भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ आटे और मैदे की जरूरत होगी। इस लेख में घर पर ही हर्बल गुलाल बनाने के बारे में बताएंगे।
आटे या मैदे से ऑर्गेनिक गुलाल कैसे बनाएं?
सामग्री
2 कप गेहूं का आटा या मैदा
रंग के लिए चुकंदर, हल्दी, पालक, गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब जल
छलनी
कैसे तैयार करें ऑर्गेनिक गुलाल?
रंग करें तैयार
ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए आप सबसे पहले रंग को तैयार करें। अगर आप लाल रंग वाला गुलाल तैयार करना चाहते हैं तो चुकंदर को काटकर पानी में उबाल लें और इस पानी को छान लें। ऐसे ही अगर आप पीले रंग का गुलाल बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, हरे रंग के लिए पालक के रस का उपयोग करें।
इस तरह बनाएं गुलाल
वहीं, अब एक एक बड़े बर्तन में आटा या मैदा लें। अब इसमें इन कलर को डालें। आप सभी को अलग-अलग डालें, जिससे अलग-अलग रंग का गुलाल मिलेगा। इसके बाद इन सभी को मिला लें। इसमें आप खुशबू के लिए गुलाब जल भी डाल सकते हैं। अब इस मिश्रण को सही से सुखा लें। सुखने के बाद इसको छलनी से छान लें। इस तरह आपका ऑर्गेनिक गुलाल बनकर तैयार हो जाएगा। आगे पढ़िए- Holi 2025: चेहरे और बालों पर लगाएं ये खास तेल, केमिकल वाले रंगों का भी नहीं होगा कोई असर