पूजा-पाठ और घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए अक्सर लोग धूपबत्ती का उपयोग करते हैं। हालांकि, आज के समय में मार्केट में मिलने वाली धूपबत्तियों में केमिकल और कृत्रिम सुगंध मिलाई जाती है, जो जलाने के बाद धुएं के साथ हानिकारक तत्व भी छोड़ती है।

ऐसे में आप घर पर ही गेंदे के फूल से ऑर्गेनिक धूपबत्ती तैयार कर सकते हैं। इससे आने वाली सुगंध से घर का कोना-कोना महक उठेगा। गेंदे के फूल की खुशबू ताजगी तो देती ही है, साथ ही यह घर के वातावरण को भी शुद्ध बनाती है। जब यह धूपबत्ती जलती है, तो इसकी नेचुरल और मनभावन सुगंध पूरे घर में फैल जाती है, जिससे माहौल शांत और सकारात्मक होता है।

ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाने की सामग्री

सूखे गेंदे के फूल
गाय का गोबर
गुलाब जल

ऑर्गेनिक धूपबत्ती कैसे बनाएं?

ऑर्गेनिक धूपबत्ती तैयार करने के लिए सबसे पहले फूलों को अच्छी तरह सूखा लें। जब ये सूख जाएं, तो इन्हें बारीक पीस लें। अब इसमें गोबर और गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। आप इसमें हल्का पानी भी डाल सकते हैं।

अब अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग साइज में धूपबत्तियां तैयार कर लें। जब धूपबत्तियां तैयार हो जाएं, तो इन्हें कुछ समय के लिए धूप में सूखा लें। इस तरह आप बिना केमिकल के धूपबत्ती आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसे जलाने के बाद घर का वातावरण शांत और सुगंधित हो जाएगा।

ऑर्गेनिक धूपबत्ती जलाने के फायदे

  • ऑर्गेनिक धूपबत्ती केमिकल फ्री होती है। इसमें कृत्रिम सुगंध और हानिकारक केमिकल नहीं होते, इसलिए यह सुरक्षित मानी जाती है।
  • इसे फूलों और नेचुरल सामग्री से तैयार किया जाता है, जिससे इसकी खुशबू घर को शांत और सकारात्मक बनाती है।
  • ऑर्गेनिक धूपबत्ती की खुशबू मन को शांत करती है, तनाव कम करती है और मेडिटेशन या पूजा के दौरान पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाती है।