Neem Kadha: क्या कभी आपने नीम का काढ़ा पिया है। अगर नहीं तो आपको इसे जरूर पीना चाहिए। दरअसल, नीम का काढ़ा आपके शरीर को डिटॉक्स करने का काम कर सकता है। नीम का काढ़ा आपकी त्वचा के अंदर छोटे-छोटे पोर्स को साफ करने और इसे नेचुरल तरीके से हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं नीम का काढ़ा स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में काफी फायदेमंद है। हम इन तमाम फायदे के बारे में जानेंगे लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं नीम का काढ़ा कैसे बनाएं (neem kadha recipe in hindi), क्या है इसे बनाने की विधि।
नीम का काढ़ा कैसे बनाएं-How to make neem kadha recipe in hindi
सामग्री
-नीम की पत्तियां
-नमक
-काला नमक
-नींबू
-पानी
नीम का काढ़ा बनाने का तरीका-
-नीम का काढ़ा बनाने के लिए नीम की पत्तियों को धो लें और फिर इसे उबाल लें।
-जब पत्तियां उबल जाएं तो पानी सहित इसे पीस लें।
-इसके बाद इसमें थोड़ा सा नमक, काला नमक और नींबू का रस मिला लें।
-फिर इस नीम के काढ़े को पी लें।
इन 3 कारणों से पिएं नीम का काढ़ा-Neem kadha reasons in hindi
एक्ने के लिए नीम का काढ़ा-Neem kadha for acne
एक्ने के लिए नीम का काढ़ा पीना फायदेमंद है। ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि एक्ने के बैक्टीरिया को मारने में मददगार है। इससे एक्ने की समस्या में कमी आती है और फिर त्वचा नए एक्ने नहीं आते। तो जिन लोगों को बार-बार ये समस्या हो रही है वो नीम का काढ़ा बनाकर पीना शुरू करें।
खुजली और दाग-धब्बों में कमी-Neem kadha for itching and dark spots
खुजली और दाग-धब्बों में कमी लाने में नीम का काढ़ा बहुत फायदेमंद है। ये एंटीमाइक्रोबियल गतिविधियों में मददगार है जिससे खुजली और दाग-धब्बों में कमी आती है। इतना ही नहीं नीम का काढ़ा पीने से ब्लड प्यूरिफाई होता है और इस प्रकार के तमाम स्किन इंफेक्शन में कमी आने लगती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए नीम का काढ़ा-Neem kadha for glowing skin
ग्लोइंग स्किन के लिए नीम का काढ़ा पीना बहुत कारगर है। ये सच है कि नीम स्किन के लिए सबसे फायदेमंद हर्ब्स में से एक है। जब आप नीम का काढ़ा पीते हैं तो खून साफ रहता है, एक्ने की दिक्कत नहीं होती है और फिर आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। तो इन तमाम कारणों से नीम का काढ़ा बनाएं और इसे पिएं। अब जानते हैं सर्दियों में हमेशा चार्ज रखती है चुकंदर की कांजी (Beetroot Kanji Recipe), यहां जान लें बनाने का आसान तरीका