भारतीय घरों में हर रोज सुबह और शाम पूजा की जाती है। इस दौरान दीपक भी जलाया जाता है। कई लोग पूजा के बाद बची हुई बाती को फेंक देते हैं, लेकिन इसका उपयोग अन्य कई तरीकों से भी किया जा सकता है। पूजा के बाद जली हुई बाती से आप काजल भी तैयार कर सकते हैं।

दरअसल, काजल को अधिकतर लोग मार्केट से खरीदकर उपयोग करते हैं, लेकिन इसमें केमिकल होने के कारण यह कई बार आंखों के लिए खतरनाक साबित होता है और कई बात तो इसको लगाने के बाद आंखों में जलन की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में आप घर पर ही दीये की बाती से काजल को तैयार कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होने की वजह से यह आंखों में लगाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित भी होता है।

बहुत खास होता है यह काजल

पूजा के समय दीये को घी की मदद से जलाया जाता है। ऐसे में जब आप इससे काजल तैयार करते हैं, तो इसमें किसी भी केमिकल का उपयोग नहीं होता। इसको आंखों पर लगाने से किसी भी तरह की जलन नहीं होती और इसका कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

कैसे बनाएं काजल?

स्टेप-1
पूजा में जलाए गए दीपक की जली हुई बाती को सबसे पहले इकट्ठा कर लें। अब इसको एक बड़े दीये में डालकर जलाएं। इसके बाद एक प्लेन प्लेट लें और उसे दीपक की लौ पर उल्टा करके रख दें। कुछ मिनट तक प्लेट को दीपक की लौ के ऊपर रखें। धीरे-धीरे धुएं की वजह से प्लेट पर कालिख की परत जमने लगेगी।

स्टेप-2
कुछ समय बाद जब दीया बुझ जाए, तो एक साफ उंगली या छोटी लकड़ी की तीलियों की मदद से प्लेट पर जमी कालिख को हल्के हाथों से इकट्ठा करें। अब इसमें थोड़ी मात्रा में घी या नारियल तेल मिलाएं। इससे यह काजल स्मूद पेस्ट की तरह तैयार हो जाएगी। इसे आप एक छोटे डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं। इस तरह आपका होममेड काजल तैयार हो जाएगा।

हरतालिका तीज 2025: पैरों में लगाएं बंगाली स्टाइल आलता