Winter chapped lips remedy: मौसम बदलने का असर शरीर और सेहत पर सीधे तौर पर पड़ने लगता है। ठंडी हवा और कम आर्द्रता की वजह से शरीर की नमी कम होने लगती है। वहीं कृत्रिम हीटिंग सिस्टम ड्राईनेस को बढ़ा देता है। ऐसे में होंठ फटने की समस्या तेजी से बढ़ने लगती है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग बाजार से तरह-तरह के लिप बाम लाकर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इनमें भी कहीं न कहीं केमिकल्स तो होते ही हैं। ऐसे में आप घर में गुलाब की पत्तियों से नेचुरल लिप बाम बनाकर लगा सकते हैं। इससे न केवल फटे होंठ मुलायम होंगे बल्कि गुलाबी भी नजर आएंगे। आइए जानें इसके बार में।

गुलाब की पंखुड़ियां में शहद मिलाकर बनाएं लिप बाम

सर्दियों में अगर आप भी होंठ फटने से परेशान रहते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियां में शहद लिप बाम बना सकते हैं। इससे ड्राई होंठों की समस्या दूर होती है। इसे आप घर पर बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को ग्राइंडर में बारीक पीस लें। इसके बाद इसमें शहद, वैसलीन और नारियल का तेल डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। इसे आप सुबह-शाम अपने होंठों पर लगा सकते हैं। रोजाना इसे लगाने से फटे होंठ की परेशानी दूर होगी। साथ नेचुरली गुलाब होंठ मिलेंगे।

गुलाब की पंखुड़ियां में कच्चा दूध डालकर तैयार करें लिप बाम

जिन लोगों के होंठ बहुत ज्यादा कटे-फटे या ड्राई रहते हैं, उनको गुलाब की पंखुड़ियां में कच्चा दूध डालकर लिप बाम बनाकर लगाना चाहिए। इसके लिए 8-10 गुलाब की पंखुड़ियों को सबसे पहले बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं। फिर कच्चा दूध और एलोवेरा जेल डालें। सभी चीजों को मिक्सी में ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें। इसे आप एयर टाइट कंटेनर में स्टोर भी कर सकते हैं। रोजाना इसे लगाने से होंठों की तमाम समस्याएं दूर होंगी।