सफेद बालों के लिए गुड़हल का तेल: अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि सबसे पहले तो आपके सफेद होते बालों का सबसे बड़ा कारण है बालों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी, पोषण की कमी और कैमिकल्स वाली चीजों का इस्तेमाल। दरअसल, ये सभी फैक्टर्स बालों में कोलेजन की कमी का कारण बनते हैं जिससे बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। ऐसे में आप सफेद बालों को काला करने के लिए गुड़हल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल को बनाना बहुत मुश्किल नहीं है। जानते हैं इस तेल को बनाने की विधि और इसे लगाने के फायदे।
बालों के लिए गुड़हल का तेल बनाने का तरीका
बालों के लिए अगर आप गुड़हल का तेल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 4 से 5 गुड़हल के फूल ले लें। इसके बाद कुछ मेथी के दाने ले लें। साथ ही कुछ करी पत्ता, थोड़ा कटा हुआ प्याज और नारियल तेल ले लें। अब इन सबको गैस पर रखकर अच्छी तरह से पका लें। जब ये पक जाए तो आपको गैस ऑफ कर लेना है। इसके बाद इस तेल को किसी डिब्बे में छानकर रख लें। इसके बाद जब भी आपको बालों में तेल लगाना हो इसका इस्तेमाल करें।
बालों मे गुड़हल का तेल कैसे लगाएं
बालों में गुड़हल का तेल आपको स्कैल्प और बालों के जड़ों पर लगाना है। इसके लिए आप ये करें कि एक कॉटन की मदद से तेल को स्कैल्प पर बालों की जड़ों पर लगाएं। इसके बाद उंगलियों की मदद से स्कैल्प मसाज करें। इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और फिर बालों की जड़ों को पोषण मिलने के साथ मजबूती मिलती है। इससे बाल तेजी से झड़ते नहीं हैं और न ही बालों की रंगत खराब होती है।
बालों मे गुड़हल का तेल लगाने के फायदे
बालों में गुड़हल का तेल लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस तेल को लगाने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और स्कैल्प में कोलेजन बूस्ट होता है। इससे बालों की रंगत बेहतर होती है और समय से पहले बाल सफेद नहीं होते। इन सबके अलावा बालों के लिए ये तेल जड़ों को मजबूती देने वाला और फिर इसके चैक्सचर को बेहतर बनाने वाला है। इस तेल को लगाने से बाल अंदर से मजबूत होते हैं और जल्दी-जल्दी टूटते नहीं हैं। तो, बालों के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।