Hair serum with castor oil: आपने कभी अरंडी का तेल इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो आपको बालों के लिए इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, इस तेल को लगाने से आपके बाल जड़ों से घने रहते हैं। इतना ही नहीं इस तेल को लगाने से बालों की बनावट भी बेहतर होती है और इनका टेक्सचर भी अच्छा होता है। इसके अलावा भी बालों में अरंडी का तेल लगाने के कई फायदे हैं। जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी और फिर बालों में इसे लगाने का तरीका और फिर फायदे।

अरंडी के तेल से बालों के लिए सीरम कैसे बनाएं-How to make hair serum with castor oil?

-अरंडी का तेल बनाने के लिए पहले नारियल तेल लें।
-इसे गुनगुनाकर गर्म कर लें।
-फिर इसमें 2 चम्मच अरंडी का तेल मिला लें।
-अब ऊपर से विटामिन ई की एक कैप्सूल खोलकर मिला लें।
-अब एलोवेरा जेल मिलाएं और फिर इसका एक गाढ़ा टैक्चर वाला सीरम तैयार करें।
-अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर सीरम को स्प्रे बॉटल में डाल लें।
-अब इस सीरम को बालों में लगाएं।

कब और कैसे करें बालों में अरंडी के तेल का मसाज?

आपको इस तेल से रात को अपने बालों की मसाज करनी है। इसके अलावा हफ्ते में दो बार बालों में शैंपू करने से पहले इस तेल से अपने बालों को मसाज करें। इसके लिए इस तेल को लगाएं और फिर हल्के हाथों से और उंगलियों के प्लाइंट से बालों को मसाज करते रहें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा और फिर बालों को ये तमाम फायदे मिलेंगे।

बालों के लिए अरंडी के तेल के फायदे-Benefits of Hair serum with castor oil

बालों के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। ये बालों को अंदर से नरिश करने के साथ इसके टैक्सचर को सही करने में मदद करता है। इससे बाल पूरी तरह से हेल्दी रहते हैं और स्कैल्प से बालों को पोषण मिलता है तो बाल झड़ते नहीं है और आप हेयर फॉल का शिकार कम होते हैं। तो इन तमाम फायदे के लिए अरंडी के तेल का हेयर सिरम बनाएं और फिर इसे बालों में लगाएं। आगे जानते हैं रात को नहीं आती नींद? इस आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय से बेड पर जाते ही आ जाएगी गहरी नींद