बालों में कलर कराना इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ है। लोग अपने लुक को चेंज करने और अधिक स्टाइलिश दिखने के लिए हेयर कलर करना पसंद करते हैं। कलर्ड हेयर दिखने में काफी अच्छे भी लगते हैं। हालांकि, अगर इनकी ठीक तरह से देखभाल न की जाए तो कलर बेहद जल्दी फेड होने लगता है और इस स्थिति में फिर आपके बाल बेहद खराब दिखने लगते हैं।

ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में अपने बालों में कलर कराया है और आप चाहते हैं कि ये लंबा टिके, साथ ही बालों में शाइन भी बरकरार रहे, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जो कलर्ड हेयर की देखभाल करने में मददगार हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

हेयर कलर कराने के बाद जरूर फॉलो करें ये टिप्स-

सल्फेट फ्री शैंपू

सबसे पहले बालों को धोने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें। सल्फेट वाले शैंपू बालों पर हार्श हो सकते हैं, जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं और ड्राई बालों का कलर फेड होने लगता है। ऐसे में बालों को हाइड्रेटेड रखने और कलर-शाइन बरकरार रखने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।

जल्दी-जल्दी हेयर वॉश से बचें

हेयर कलर कराने के कुछ समय बाद तक बहुत जल्दी-जल्दी हेयर वॉश करने से बचें। इससे अलग आप हफ्ते में दो बार बाल धो सकते हैं। वहीं, ज्यादा जरूरत महसूस होने या बालों को फ्रैश रखने के लिए आप बीच-बीच में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर मास्क

बालों में शाइन को बरकरार रखने के लिए शैंपू के बाद अच्छे हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट रखता है, जिससे भी उनपर कलर लंबा टिकता है, साथ ही बाल रूखे नहीं होते हैं।

पानी का रखें खास ख्याल

हेयर वॉश करने के लिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिससे रंग खराब हो जाता है। ऐसे में क्यूटिकल्स को सील करने और अपने रंग को जीवंत बनाए रखने के लिए गर्म पानी से सिर धोने से बचें।

UV प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें

सूरज की किरणें आपके बालों का रंग जल्दी फीका कर सकती हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय बालों में UV-प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें या इससे अलग बालों को हमेशा कवर कर ही बाहर निकलें।

हीट स्टाइलिंग से बचें

बार-बार हीट स्टाइलिंग करने से भी बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में इस तरह के टूल्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचें। वहीं, बहुत अधिक जरूरत महसूस होने पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

टच अप

इन सब से अलग आप थोड़े समय बाद बालों पर रूट टच-अप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी बालों का कलर फेड नजर नहीं आता है।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Morning Mantra: सर्दियों में चेहरे को ग्लोइंग कैसे बनाएं? डॉ हंसाजी योगेंद्र ने बताया नहाते वक्त करेंगे ये काम तो दिनभर चमकता रहेगा चेहरा