बाल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि, कई बार बालों की देखभाल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासकर ऑयली स्कैल्प वाले लोग ज्यादा परेशान रहते हैं। ऑयली स्कैल्प होने पर बाल 2 दिनों में ही चिपचिपे और गंदे महसूस होने लगते हैं। ऐसे में इन्हें बार-बार धोने की जरूरत होती है।
हालांकि, अगर आप रोज-रोज हेयर वॉश के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। इन दिनों ड्राई शैंपू खूब चलन में हैं। ड्राई शैंपू बिना धोए मिनटों में बालों से तेल को सोखकर वॉल्यूम देने का काम करते हैं। ऐसे में समय को बचाने और चिपचिपे बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आप भी ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बाजार में कई अलग-अलग ब्रैंड के ड्राई शैंपू मिल जाएंगे। हालांकि, आप चाहें तो घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद आसान तरीका शेयर किया है। आइए जानते हैं इस कमाल के तरीके के बारे में-
घर पर ड्राई शैंपू कैसे बनाएं?
हेयर स्टाइलिस्ट के मुताबिक, ड्राई शैंपू बनाने के लिए आपको केवल 2 चीजों की जरूरत होगी। पहली एरोरूट पाउडर और दूसरा खूशबू के लिए गुलाब की सूखी हुई पत्तियां या ड्राई लैवेंडर।
एक स्प्रे बोतल में एरोरूट पाउडर को भरें और फिर एक टी बैग में सूखे गुलाब की पत्तियां या लैवेंडर को भरकर इसे भी बोतल में डाल दें। इतना करते ही आपका ड्राई शैंपू बनकर तैयार हो जाएगा। आप चिपचिपे बालों पर इसे सीधा स्प्रे कर सकते हैं।
कैसे काम करता है ये शैंपू?
इसे लेकर हेयर स्टाइलिस्ट बताते हैं, ‘एरोरूट पाउडर में स्टार्च होता है, जो बालों से सीबम यानी तेल को पूरी तरह सोख लेता है, जिससे बाल फ्रैश नजर आते हैं। दूसरी ओर स्टार्च हेयर फाइबर को अलग-अलग कर देता है, इससे बालों में वॉल्यूम बढ़ जाती है। इस तरह ये बालों पर ड्राई शैंपू की तरह काम करता है।’