गंदे कपड़ों की सफाई करने के लिए हम कई अलग-अलग डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन दिनों बाजार में इस तरह के पाउडर काफी महंगे दामों पर मिलने लगे हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर भी बेहद आसानी से कपड़ों की धुलाई के लिए डिटर्जेंट पाउडर बना सकते हैं।
यहां हम आपको इसके लिए बेहद आसान तरीका बता रहे हैं। अधिक कमाल की बात यह है कि डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आपको न तो ज्यादा चीजों की जरूरत होगी और न ही ज्यादा मेहनत की। आप केवल 6 चीजों की मदद से दो स्टेप में डिटर्जेंट पाउडर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
चाहिए होंगी ये चीजें
- डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आपको 1/2 कप एप्सम सॉल्ट
- डेढ़ कप सोडियम
- बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा)
- डेढ़ कप कार्बोनेट (वाशिंग सोडा)
- 1/4 कप समुद्री नमक और
- 20-25 बूंदें एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी।
- एसेंशियल ऑयल आप अपनी पसंद से कोई भी चुन सकते हैं, ये डिटर्जेंट में खुशबू को जोड़ने का काम करेगा।
घर पर कैसे बनाएं डिटर्जेंट पाउडर?
- इसके लिए सबसे पहले एप्सम सॉल्ट, सोडियम, बेकिंग सोडा, वाशिंग सोडा और समुद्री नमक को एक साथ मिलाकर आपस में अच्छी तरह मिला लें।
- आखिर में तैयार पाउडर में एसेंशियल ऑयल की 20-25 बूंदें डालें और इसे भी पाउडर में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- इतना करते ही आपका डिटर्जेंट पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा।
आप इस पाउडर को किसी ग्लास या प्लास्टिक के जार में स्टोर कर रख सकते हैं और जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बेहतर नतीजों के लिए आप गुनगुने पानी में इस पाउडर को मिलाकर इसमें गंदे कपड़ों को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं। इससे आपके कपड़े बेहद जल्द और आसानी से साफ हो सकते हैं।
हालांकि, इस पानी में हाथ डालने यानी इस डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर इस दौरान आपको जलन या खुजली का एहसास हो, तो पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Interview Tips: इंटरव्यू में भूल कर भी न करें ये गलती, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो जल्द पक्की हो जाएगी नौकरी!