Home remedies for dark knees elbows and ankles: कुछ लोगों के हाथ-पैर तो साफ होते हैं लेकिन उनके घुटने, कोहनी या फिर टखने काफी काले होते हैं। ऐसे में कई बार इन लोगों को मनपसंद कपड़े पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है। इन अंगों पर कालापन ज्यादा नजर आता है। धीरे-धीरे ये कम होने की बजाए बढ़ता ही जाता है।
गर्मी में ज्यादा पसीना आने, डेड सेल्स के इकठ्ठा होने या नमी की वजह से ऐसा होने लगता है। इस हिस्सों के कालेपन को दूर करने के लिए आप घर में ही टमाटर से डी टैन बना सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होने लगेगी और कुछ दिनों में इन हिस्सों से कालापन हल्का होने लगेगा।
टमाटर से D-Tan Pack बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
टमाटर
कॉफी
चावल का आटा
दही
नींबू
बनाने का तरीका
टमाटर को पीसकर पल्प बना लें। फिर इसमें थोड़ी सी कॉफी मिलाएं। साथ ही चावल का आटा मिक्स करें। फिर इसमें दही और नींबू का रस मिलाएं। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को जिन हिस्सों में कालापन नजर आ रहा हो वहां लगाएं। 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुलाब जल से स्क्रब करते हुए साफ करें। कपड़े से पोंछ लें और पानी से वॉश कर लें।
टमाटर के डी टैन पैक लगाने के फायदे
टमाटर में फ्लेवोनोइड्स (flavonoids) और पेक्टिन (pectin) होते हैं। यह एक्सफोलिएशन में हेल्प करते हैं। साथ ही स्किन की बनावट में सुधार करते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट डेड सेल्स का सफाया करते हैं। टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपीन होता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से लड़ने में मदद लेते हैं। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: चावल के आटे से बनाएं ये 2 फेस पैक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये Korean Beauty Hacks
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।