Coffee face pack for oily skin: ऑयली स्किन वाले एक्ने की समस्या से लगातार परेशान रहते हैं। उन्हें कभी त्वचा पर खुजली होती है तो दिनभर बार-बार मुंह साफ करना पड़ता है। इसके अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याएं आपको लगातार परेशान कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में आप ऑयली स्किन के लिए इस फेस पैक क इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक से आपको स्किन क्लींनजिंग में मदद मिलती है। इसके अलावा इस कॉफी फेस मास्क के कई फायदे हैं, आइए जानते हैं कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं, क्या है इसका तरीका।
ऑयली स्किन के लिए कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं-Coffee face pack for oily skin in hindi
सामग्री
-1 चम्मच कॉफी पाउडर
-एलोवेरा
-हल्दी
कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
कॉफी फेस पैक बनाने के लिए आपको करना ये है कि
-कॉफी का पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें।
-इसके बाद इसमें हल्दी का पाउडर मिलाएं।
-सबको मिलाकर एक स्थिर पैक बना लें।
कॉफी फेस पैक से स्किन क्लींनजिंग का तरीका
कॉफी फेस पैक से क्लींनजिंग करने का तरीका ये है कि आप पहले तो कच्चे दूध से अपने चेहरे को साफ करें। फिर इस फेस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट छोड़कर अपने चेहरे को पानी से धो लें। इस प्रकार से आप इसे फेस पैक को चेहरे पर हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
एक्ने वाली ऑयली स्किन के लिए कॉफी फेस पैक
एक्ने वाली ऑयली स्किन के लिए आपको करना ये है कि कॉफी को पीस लें और फिर इसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस फेस पैक चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर रखकर सूखने दें और फिर गीले कपड़े से चेहरा पोंछ लें।
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे-Coffee face pack benefits in hindi
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे कई हैं। सबसे तो ये स्किन में सीबम उत्पादन को कम करने में मदद कर सकता है। इससे आपकी ऑयली स्किन में कमी आती है और त्वचा साफ रहता है। इसके अलावा कॉफी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जो त्वचा की सबसे गहरी परतों से मृत त्वचा कोशिकाओं और अशुद्धियों को धीरे से बाहर निकालती है, जिससे आपको एक चमकदार त्वचा मिलती है। यह फिनोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भी समृद्ध है, जो त्वचा पर मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ता है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है और सुंदर लगती है। जानते हैं सर्दियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? सर्दी-जुकाम और ठंडक से बचने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स