Garlic water spray for plants: समय के साथ पौधों में कीड़े लगने लगते हैं और ये पौधे खराब हो सकते हैं। इतना ही नहीं पौधों की पत्तियां भी खराब होने लगती हैं और लगने लगता है कि पौधा मर जाएगा। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप पौधों में लगातार कोई न कोई दवा डालते रहें जिससे इनकी ग्रोथ अच्छी हो और पौधे खराब न हो। ऐसी स्थिति में आप पौधों के लिए लहसुन के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इन पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। तो आइए सबसे पहले जानते हैं लहसुन के पानी का स्प्रे कैसे बनाएं।
पौधों के लिए लहसुन का पानी कैसे बनाएं-How to make garlic spray for plants
बगीचे के कीटों को दूर रखने के लिए इस सरल लहसुन का पानी मददगार हो सकता है। यह फफूंदी को खत्म करने और फिर पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि आप लहसुन लें और फिर इस पानी को तैयार करें। तो आपको करना ये है कि
-पूरे एक लहसुन की कलियों को छीलकर बारीक-बारीक काटकर रख लें।
-अब आधा लीटर पानी लें और इसमें लहसुन की कलियों को काटकर रख लें।
-फिर इस पानी को छान लें और एक स्प्रे बॉटल में डाल लें।
-अब इस पानी का छिड़काव पौधों पर करें।

लहसुन के छिलके भी हैं काम के-How to use garlic peels for plants
लहसुन ही नहीं लहसुन के छिलके भी पौधों के लिए फायदेमंद हैं। इसकी गंध कुछ कीटों को दूर रखती है, बल्कि लहसुन मिट्टी को उर्वर बनाने का भी काम करती है। लहसुन के छिलके फास्फोरस से भरपूर होते हैं, जो एक पोषक तत्व हैं जो पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही इनमें पोटेशियम होता है, जो आपके पौधे की पत्तियों, फलों और फूलों को हेल्दी से ग्रो करने में मददगार हैं।
पौधों के लिए कैसे फायदेमंद है लहसुन का पानी-How garlic water beneficial for plants
लहसुन का पानी पौधों के लिए हर प्रकार से फायदेमंद है। ये पानी पहले तो पौधों की मिट्टी को पोषित करने का काम करती है और फिर ये कीट पतंगों को भगा देती है। इतना ही नहीं इस पानी के इस्तेमाल पौधे हेल्दी रहते हैं और इनमें पोटेशियम, फास्फोरस और नाइट्रोजन की कमी नहीं होती। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और अपने पौधों को हेल्दी रखें। आगे जानते हैं क्या Eyelash Curlers का इस्तेमाल पलकों के लिए सही है?