सर्दियों के मौसम में अधिकतर पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। वहीं, कई पौधे ठंड के कारण फूल देना भी बंद कर देते हैं। अगर आपने भी अपने गार्डन में चमेली का पौधा लगा रखा है और उस पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे ठंड के मौसम में भी पौधे पर भरपूर फूल खिलने लगेंगे।

मिट्टी का रखें खास ध्यान

चमेली के लिए मिट्टी का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है। अगर मिट्टी ज्यादा चिकनी हो, तो पौधा ठंड में अधिक नमी रोक लेता है, जिससे जड़ें सड़ने लगती हैं। ऐसे में आप मिट्टी में गोबर खाद, रेत और वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं। यह जड़ों को सांस लेने में मदद करता है।

पौधे को धूप में रखें

सर्दियों में धूप की कमी के कारण पौधों पर फूल नहीं आते हैं। ऐसे में अगर चमेली का पौधा गमले में लगा है, तो इसे चार से पांच घंटे के लिए धूप में रख दें। चमेली के पौधे के लिए सुबह की धूप काफी बेहतर होती है। दरअसल, सुबह की धूप पौधे को ऊर्जा देती है और कली बनने की प्रक्रिया को बढ़ाती है।

पौधे को ठंड से बचाएं

सर्दी के मौसम में पौधे को ठंड से बचाना बहुत जरूरी होता है। तेज हवाएं और पाला चमेली की नई कलियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में रात के समय पौधे को किसी दीवार या शेड के पास रख सकते हैं। आप पौधे को प्लास्टिक शीट से भी ढककर रख सकते हैं।

सिंचाई का रखें खास ध्यान

सर्दियों में पौधों में पानी देना संभलकर करना चाहिए। इस मौसम में अधिक पानी डालने से पौधे की जड़ें खराब हो जाती हैं। ऐसे में मिट्टी की ऊपरी परत जब सूखी दिखे, तभी हल्का पानी डालें। पौधों पर समय-समय पर नीम ऑयल का छिड़काव भी करते रहें। इससे फंगस का खतरा कम होता है।