How To Purify Air At Home: दिल्ली-NCR सहित कई शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा अब जहरीली हो गई है। सर्दी के मौसम में लोग इसके कारण बीमार भी पड़ रहे हैं। प्रदूषण के कारण कई लोगों को सांस की समस्या भी हो रही है।

घर में हवा को शुद्ध कैसे करें?

वहीं, राजधानी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्थिति में है। इस मौसम में सबसे जरूरी है खुद का ख्याल रखना और बचाव करना। बढ़ते प्रदूषण के बीच घरों में आने वाली हवा भी जहरीली हो गई है। ऐसे में अगर आप अपने घर की हवाओं को नेचुरल तरीके से भी क्लीन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको नेचुरल तरीके से हवा साफ करने के बारे में बताएंगे।

घर के अंदर हवा को शुद्ध कैसे करें?

घर में आने वाली हवा इस समय काफी जहरीली हो गई है।  ऐसे में सबसे जरूरी है कि घर के अंदर ही इसको साफ किया जाए। घर में आने वाली हवा को नेचुरल तरीके आप साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर में कुछ पौधे को भी लगा सकते हैं। आप अपने घर के अंदर एलोवेरा प्लांट (Aloe Vera), स्नेक प्लांट (Snake Plant) का पौधा, पीस लिली (Peace Lily), स्पाइडर प्लांट (Spider Plant), मनी प्लांट (Money Plant) के पौधों को अपने घर में लगा सकते हैं।

इन तरीकों से करें घर की हवा साफ

  • घर की हवा को साफ करने के लिए दोपहर के समय घर की खिड़कियों को खोल दें। इससे ताजी हवा घर में प्रवेश करेगी और बंद हवा बाहर निकल जाएगी।
  • घर के अंदर मोमबत्तियों और धूपबत्ती का कम उपयोग कम करें।
  • बांस के चारकोल बैग को कमरे में रखने से वायु में मौजूद विषैले तत्वों को सोखने में मदद मिलती है।