जब हम कोई नया ऑफिस ज्वाइन करते हैं, तो इस दौरान ज्यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल होता है, वो ये कि अपने नए बॉस को इंप्रेस कैसे किया जाए? हर व्यक्ति चाहता है कि बॉस पर उनका केवल अच्छा इंप्रेशन पड़े।

हालांकि, कई बार समय पर काम पूरा करने और अपना 100 प्रतिशत देने के बाद भी लोग बॉस की नजरों में नहीं आ पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है। यहां हम आपको 10 ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिनपर ध्यान देकर और जिन्हें फॉलो कर आप महीनेभर के अंदर अपने नए बॉस की नजरों में छा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

बॉस को इंप्रेस करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-

प्रोफेशनल कपड़े पहनें

कोशिश करें कि आप ऑफिस में हमेशा प्रोफेशनल कपड़े ही पहनें। इससे आप अधिक प्रोफेशनल नजर आते हैं, जिससे बाकी लोगों के साथ-साथ बॉस का ध्यान भी आप पर जाएगा। इसके अलावा अच्छा ड्रेसअप होने पर आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जो भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में साफ-सुथरे प्रोफेशनल कपड़े और जूते पहनकर ऑफिस पहुंचे।

समय पर ऑफिस पहुंचे

हमेशा समय से थोड़ा पहले या ठीक समय पर ऑफिस पहुंचे। इससे भी आप अधिक प्रोफेशनल दिखते हैं। वहीं, अगर आपको कभी लेट होता भी है, तो इसकी जानकारी पहले ही अपने बॉस और टीम के लोगों को प्रोफेशनल तरीके से दें।

उनके काम करने के तरीके को समझें

हर मैनेजर या बॉस का काम करने का अपना अलग तरीका होता है। ऐसे में ज्वाइनिंग के बाद से ही इस तरीके को समझने की कोशिश करें। उनकी प्राथमिकताओं पर ध्यान दें, पहले उनके वर्किंग स्टाइल को समझें और फिर इस वर्किंग स्टाइल में काम करने की कोशिश करें। इससे आप बॉस की नजरों में जल्दी अपने लिए जगह बना पाएंगे, साथ ही आपको भी उनके साथ काम करने में आसानी होगी।

काम में इनिशिएटिव लें

काम में इनिशिएटिव लें यानी ऐसे व्यक्ति बनें, जो काम करने के लिए हमेशा आगे रहता हो। ऐसा कर भी आप बॉस की नजरों में हमेशा बने रहेंगे, साथ ही टीम के अंदर भी आपका मूल्य बढ़ेगा।

काम की हर जानकारी दें

आप जो भी काम कर रहे हैं, उसके बारे में अपने बॉस को समय-समय पर बताते रहें। खासकर काम में अपनी प्रोग्रेस के बारे में उन्हें अपडेट देते रहें। अगर काम में कोई चुनौती आती है, तो इसके बारे में भी उन्हें पहले से ही सूचित कर रखें। इससे आपका काम उन तक पहुंचता रहेगा, साथ ही उनपर आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।

कंप्लेन के साथ सजेशन दें

अगर आपको काम के दौरान किसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, तो हमेशा शिकायतों के साथ संभावित समाधानों पर भी चर्चा करें। यह दृष्टिकोण दर्शाता है कि आप केवल समस्याओं को उजागर करने की बजाय स्थिति को सुधारने के लिए भी सक्रिय और समर्पित हैं। इससे भी आप अपने बॉस की गुड बुक्स में बने रहेंगे।

काम से जुड़े सवाल पूछें

मीटिंग के दौरान अटेंटिव दिखने की कोशिश करें। इसके लिए आप काम से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। हालांकि, एक साथ बहुत अधिक सवाल पूछने से बचें। साथ ही समय से पहले अपने सवाल तैयार कर लें। इससे आप अपने काम के प्रति ज्यादा सजग नजर आएंगे।

बेवजह छुट्टी लेने से बचें

बार-बार और जल्दी-जल्दी छुट्टी लेने से बचें। काम पर विश्वसनीयता दिखाने के लिए आपका उपस्थित रहना जरूरी है। वहीं, अगर आपको छुट्टी की जरूरत भी है, तो जब भी संभव हो, पहले से ही इसकी सूचना दें। जरूरत के समय में आगे आएं, भले ही आप छुट्टी पर हों। इससे भी आपके बॉस का आप पर भरोसा बढ़ेगा।

ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें

ऑफिस पॉलिटिक्स से खुद को दूर रखने की कोशिश करें। साथ ही अपने आसपास सकारात्मक माहौल बनाकर रखें। कलीग्स के बारे में गॉसिप या नकारात्मक बातें करने की बजाय सहयोग पर ध्यान दें। इससे आप अपनी टीम के बीच एक भरोसेमंद व्यक्ति बन पाएंगे और इसका आपके बॉस पर भी अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।

बॉस के संपर्क में रहें

इन सब से अलग अपने बॉस के संपर्क में रहें। इसके लिए आप हर हफ्ते या हफ्ते में दो दिन बॉस के साथ मीटिंग रख सकते हैं। इस मीटिंग में आप अपने आगे के प्लान के बारे में उन्हें बताएं, उनसे काम को लेकर सलाह लें। इसके अलावा अपनी पिछली प्रोग्रेस के बारे में भी जरूर बताएं। ये तरीका यकीनन आपके बॉस के साथ आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Winter Running Benefits: सर्दियों में रोजाना रनिंग करने के फायदे और नुकसान, दौड़ने से पहले यहां जान लें