How to reheat pizza: पिज्जा खाना बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक को पसंद होता है। देर रात कई बार जब भूख लगती है तो लोग झटपट पिज्जा ऑर्डर कर लेते हैं। वहीं घर में होने वाली दोस्तों की पार्टी में भी इसे मंगाया जाता है। लेकिन जब पिज्जा ठंडा हो जाता है तो इसका स्वाद कम अच्छा लगता है।
बारिश के दिनों में तो ये दिक्कत बहुत ज्यादा होती है। अगर आपके पास ओवन या माइक्रोवेव नहीं और आप तवे पर इसे रीहीट करते हैं और ये जल जाता है या चिपकने लगता है तो आपको ये ट्रिक जरूर पता होनी चाहिए। यहां हम आपको पिज्जा को रीहीट करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।
तवे पर पिज्जा कैसे करें गर्म?
अगर आपके पास ओवन या माइक्रोवेव नहीं है तो आप तवे पर पिज्जा गर्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप टिप्स फॉलो करने चाहिए।

पिज्जा को गर्म करने के लिए सबसे पहले गैस पर तवा या पैन रखें। इसे मध्यम आंच पर गर्म करें। जब ये गर्म हो जाए तो पिज्जा के स्लाइस को सावधानी से तवे पर रखें। अब से इस ट्रिक का सबसे मैन पार्ट। आपको पिज्जा के साथ ही तवे पर 2-3 आइस क्यूब भी रखनी है। अब गैस की आंच को धीमा करें। फिर तवे को ढक्कन से ढक दें। ऐसा करने से आइस क्यूब पिघलकर भाप बनाने लगेंगे। ऐसा करने से पिज्जा बिना जले और चिपके गर्म होने लगेगा। करीब 2 मिनट बाद ढक्कन हटा दें। आप देखेंगे कि पिज्जा का टुकड़ा पूरी तरह से गर्म हो चुका है। ऐसा करने से नीचे से क्रंची और ऊपर से सॉफ्ट हो जाएगा। पिज्जा को स्पैचुला की मदद से सावधानी से उठाएं। ये खाने के लिए तैयार है।
यहां देखें वीडियो
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Chilla Recipe: कम समय में झटपट स्वादिष्ट चीला बनाने का शेफ पंकज ने बताया तरीका, तवे पर भी नहीं चिपकेंगे