Mustard oil for cracked heels: फटी एड़ियों की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। ये ऐसी दिक्कत है जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये आपके पैरों को बदरंग बना देती है। ऐसे में लोग तरह-तरह की चीजों को ट्राई करते हैं जिससे कि इस समस्या से पार पा सकें। अगर आपने भी हर तरीके को अपना लिया है तो इस तरीके को भी अपना कर देख लें। दरअसल, इस नुस्खे में जिस तेल का इस्तेमाल करना है वो एंटीबैक्टीरियल है और इसकी प्रकृति भी मोटी है। इसलिए इसे लगाना फटी एड़ियों को तेजी से हील करने में मददगार है।

फटी एड़ियों पर लगातार 7 दिनों तक गर्म करके लगाएं ये तेल

अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं तो आपको सरसों के तेल को गर्म करना चाहिए और फिर इसे अपनी एड़ियों पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से होता ये है कि ये डेड सेल्स को साफ करने के साथ स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा ये तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जिसे लगाना से स्किन की हीलिंग होती है और स्किन का टैक्सचर सुधरता है। इसके अलावा ये आपकी एड़ियों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है जिससे फटी एड़ियों से समस्या से छुटकारा मिलता है। तो, आइए जानते हैं इस तेल को कैसे लगाएं।

फटी एड़ियों में कैसे लगाएं सरसों तेल

फटी एड़ियों में सरसों का तेल लगाने से पहले इसे गुनगुना कर लें। इसके बाद इसे सोते समय एड़ियों में लगाएं और मोजे पहन लें। लगातार 7 दिनों तक ऐसा करें और आपको फर्क नजर आएगा। पहले तो आपकी डेड स्किन को ये निकालने लगेगा और फिर जो बची हुई स्किन होगी उसकी हीलिंग होगी। साथ ही ये स्किन को अंदर से मुलायम बनाने में भी मददगार है।

आपको इस दौरान ध्यान रखना है कि अपनी एड़ियों को साफ करके ही इस तेल को लगाएं। दूसरा, फटी एड़ियों के लिए जब आप सरसों के तेल का इस्तेमाल बंद भी कर दें तो इससे एक क्रीम बनाकर रख लें और लगातार अपने पैरों पर लगाएं। इसके लिए सरसों के तेल को गर्म कर लें और इसमें एलोवेरा मिला लें। थोड़ा सा वैसलीन मिला लें और एक डिब्बी में इस क्रीम को बंद करके रख लें। फिर इसे ही अपनी एड़ियों पर या अपने पूरे पैर पर दिनभर में दो से तीन बार लगाएं।