How to grow tulsi from seeds: तुलसी का पौधा सर्दियों में सूख जाता है। हम में से ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि अब आगे क्या करें। ऐसी स्थिति में कुछ लोग तुलसी को गमले से उखाड़कर, गमले को अलग रख देते हैं या फिर फेंक देते हैं। अगर नया पौधा भी लगाना होता है तो लोग नए गमले में उगाते हैं या लगाते हैं। जबकि, तुलसी के पौधों को आप उसी गमले में उगा सकते हैं वो भी बीज से। तो आइए, जानते हैं तुलसी का पौधा बीज से कैसे उगाएं, क्या है इसका सही तरीका।
एक ही गमले में सालों साल रखें तुलसी का पौधा
तुलसी का गमला हमेशा बदलने से बचना चाहिए क्योंकि अगर आप एक ही गमले में तुलसी रखते हैं तो पौधा सूखने के बाद भी नए पौधा उग आने की संभावना ज्यादा होती है। इसे ऐसे समझें कि जिस मिट्टी में सालों साल तुलसी का पौधा लगा होता है उसमें तुलसी के बीज झड़ते रहते हैं। ऐसे में जब तुलसी का पौधा सूख जाता है तो आपको करना ये है कि मिट्टी को धूप में रखें, हल्के पानी का छिड़काव करें और नए पौधे उग आएंगे। कई बार सूखते हुए पौधे से भी नया पौधा निकल आता है, इसलिए तुलसी का गमला बार-बार न बदलें।

तुलसी के बीज से पौधा कैसे उगाएं-How to grow tulsi from seeds
तुलसी के बीज से पौधा उगाने का तरीका ये है कि पहले तो मिट्टी तो तैयार करें और फिर इसमें तुलसी के बीजों का छिड़काव करें। फिर इस गमले को धूप में रख दें और नए पेड़ उगने का इंतजार करें। बीज से लगे हुए ये तुलसी के पेड़ ज्यादा मजबूत और हेल्दी होते हैं। इनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है। ये धीमे-धीमे समय के साथ तेजी से बढ़ते जाते हैं।
ज्यादा धूप और कम पानी का ध्यान रखें
ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को सर्दियों में ज्यादा धूप की जरूरत होती है जबकि पानी आपको नाम मात्र का डालना है। आपको पौधों में पानी का सिर्फ छिड़काव करना है पर बहुत पानी नहीं डालना है। आपको चेक करना है कि मिट्टी जब सूख जाए और मिट्टी में नमी न हो तब ही इसमें पानी डालें। ज्यादा पानी डालने से बीज सड़ जाएंगे और पेड़ भी खराब हो सकते हैं। तो बस ध्यान रखें कि तुलसी के बीज में ज्यादा पानी न डालें और इसे धूप की मदद से बढ़ने दें। आगे जानते हैं गेंदे को कैसे पानी देना चाहिए? सर्दी हो या बारिश हर मौसम में काम आएगा ये टिप्स