कई लोग अपने घर की छत या फिर बालकनी में सब्जियां उगाते हैं। ऐसे में अगर आप होम गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो परवल (Pointed Gourd) को अपने छत पर ही आसानी से उगा सकते हैं। इस पौधे को बारिश के मौसम में भी आसानी से उगाया जा सकता है। यहां हम आपके लिए इसे उगाने का बेहद आसान तरीका लेकर आए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
परवल की खेती कब की जाती है?
परवल लगाने के लिए सबसे अच्छा समय जून-जुलाई के बीच होता है। आप इसे इस मौसम में आसानी से लगा सकते हैं। इसके पौधों को भरपूर धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे अपनी छत या बालकनी में भी आसानी से उगा सकते हैं।
हरियाली तीज पर पहनना है शादी वाला मंगलसूत्र? इन 5 तरीकों से बिना रगड़े आएगी नई जैसी चमक
मिट्टी को करें तैयार
परवल उगाने के लिए भरपूर पोषक तत्वों वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। अगर आप इसे गमले में उगाना चाहते हैं, तो मिट्टी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। आप इसमें 60 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 20 प्रतिशत गोबर की खाद और 20 प्रतिशत रेत या कोकोपीट मिला सकते हैं।
गमले में लगाएं बेल
परवल को बीज से नहीं, बल्कि बेल से तैयार किया जाता है। आप बाजार से बेल खरीद सकते हैं और इसे गमले में लगा सकते हैं। बेल को मिट्टी में लगभग 4-6 इंच गहराई में लगाएं और मिट्टी को अच्छी तरह दबा दें। शुरुआत में इसमें हल्का पानी दें। बेल जैसे-जैसे बढ़ेगी, उसे सहारे की आवश्यकता होगी। ऐसे में सहारे के लिए लोहे या बांस की जाली का उपयोग कर सकते हैं। लगभग चार महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है।