Mosambi Ka Paudha: आज के समय में कई लोग अपने घरों की छत और बालकनी पर गार्डनिंग करते हैं। अब सब्जियों के साथ-साथ फलदार पौधे लगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप अपने होम गार्डन में मौसंबी का पौधा भी लगा सकते हैं। इसे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप भी इसे अपने घर की छत या बालकनी में उगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
मौसंबी का पौधा कैसे लगाएं?
घर पर मौसंबी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा गमला चुनें। इसके लिए आप 16 से 18 इंच का गमला ले सकते हैं। अब इस गमले के लिए मिट्टी तैयार करें। मिट्टी में गोबर की खाद, रेत और सामान्य मिट्टी बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर इस मिश्रण को गमले में डालें।
पौधा लगाएं या बीज?
मौसंबी का पौधा आप बीज से भी तैयार कर सकते हैं। हालांकि, बीज से पौधा उगाने में काफी समय लगता है। ऐसे में सबसे बेहतर होगा कि आप इसे किसी नर्सरी से खरीदें। इस दौरान यह भी ध्यान रखें कि पौधा हाइब्रिड हो, इससे पौधे पर फल जल्दी लगते हैं।
कोहनी और घुटनों के कालेपन को कैसे दूर करें? बहुत काम के हैं ये घरेलू उपाय
मौसंबी के पौधे की इस तरह करें देखभाल
मौसंबी के पौधे को सही देखभाल की जरूरत होती है। गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां कम से कम 5-6 घंटे धूप आती हो। इसमें समय-समय पर पानी डालना जरूरी है। हालांकि, पानी डालते समय ध्यान रखें कि गमले में अधिक मात्रा में पानी जमा न हो। दरअसल, पानी जमा होने के कारण पौधा खराब भी हो सकता है।
कितने दिनों में आएंगे फल?
मौसंबी का पौधा लगाने के करीब 7 से 8 महीने बाद इसमें फल लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके बाद कुछ ही दिनों में फल धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं। करीब एक साल के बाद आप इससे फल तोड़ सकते हैं।