लौकी कैसे उगाएं: लौकी की सब्जी हर किसी के घर में बनती है। इसकी खपत बहुत ज्यादा है। हर कोई इसे बनाता-खाता है। लेकिन बाजार में ये सब्जी काफी महंगी आती है जबकि इसे घर पर लगा लें तो एक बेल से ही आप काफी सारी लौकी उगालकर खा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि लौकी को घर पर भी बहुत आसानी से उगाया (How to grow gourds from seeds) जा सकता है बस आपको कुछ टिप्स फॉलो करने हैं। इसके अलावा उगाने के कुछ ही दिनों में आपको कुछ बातों का ख्याल रखते हुए इस पौधे के विकास पर ध्यान देना है। आइए, जानते हैं कैसे।

लौकी कैसे उगाएं-How to grow lauki at home from seeds

-सबसे पहले आपको एक ढीली मिट्टी तैयार करनी है और गमला बड़ा लें।
-मिट्टी में ज्यादा मात्रा में वर्मीकंपोस्ट मिलाएं और फिर कोकोपीट मिलाकर तैयार करें।
-इसके बाद लौकी के बीजों को 12-24 घंटों के लिए पानी में भिगो (Should I soak gourd seeds before planting) दें।
-इसके बाद मिट्टी के ऊपरी हिस्से में इसे बो दें।
-आमतौर पर, रोपण के बाद अंकुरण में 6-7 दिन (How long to grow bottle gourd from seed) लगते हैं।
-बड़े फल उगाने के लिए, विकास और नमी बनाए रखने के लिए गमले की मिट्टी, वर्मीकम्पोस्ट और कोको पीट को समान रूप से मिलाते रहें।
-पौधे को सूरज की रोशनी के लिए खुला रखें।
-लौकी के बीजों को साप्ताहिक 1 इंच पानी की जरूरत होती है। इसलिए हफ्ते में दो बार बस थोड़ा-थोड़ा पानी दें।
-पहले दो पत्तियों निकलती हैं जो अपने आप टूट जाते हैं और बढ़ने लगते हैं।

जब बेल निकलने लगे तो इसे ऊपर की ओर फैलाते जाएं ताकि पेड़ बढ़ता रहे। आप इसे छज्जों और छत पर लगा सकते हैं। पेड़ में हर कुछ दिनों पर वर्मीकंपोस्ट डालें। इससे इनकी ग्रोथ बढ़ती जाएगी और एक सुंदर पेड़ तैयार हो जाएगा। कुछ दिनों के बाद पेड़ में फूल निकल आएंगे और फिर लौकी आना शुरू हो जाएंगे।

इस दौरान ध्यान रखें कि पेड़ को ज्यादा पानी न दें। अगर पेड़ पीला पड़ रहा हो तो मिट्टी को हल्का करें और वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। इसके अलावा कटिंग करें और फिर एक अच्छी फसल के लिए इस पौधे को तैयार करें।