Lakshmi Kamal plant: दिवाली (Diwali 2024) माता लक्ष्मी से जुड़ा त्योहार है। इस त्योहार में लोग उन तमाम चीजों को करते हैं जो कि महालक्ष्मी से जुड़ी हुई है जैसे कि लक्ष्मी कमल। लक्ष्मी कमल, दिवाली के इस मौसम में बड़ी तेजी से बाजार में आ जाता है और लोग इसे खरीदकर घर में रखते हैं या मंदिरों में रखते हैं। ये बेहद खूबसूरत पौधा है जिसे देखकर आपको अच्छा महसूस होगा। पर इसे पौधों को लगाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए ताकि इस पौधे की ग्रोथ प्रभावित न हो और ये पौधा हरा भरा रहे। पर उससे पहले जान लेते हैं लक्ष्मी कमल का पौधा कैसा होता है।
लक्ष्मी कमल का पौधा कैसा होता है-What is laxmi kamal plant
लक्ष्मी कमल एक प्रकार का सक्यूलेंट (succulent) प्लांट है जो घर के अंदर अच्छी तरह से उगता (Lakshmi Kamal indoor plants that bring money and good luck) है। यह अपने अनोखे स्वरूप और सुंदर पत्तों के लिए जाना जाता है। लक्ष्मी कमल को ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं होती है। ये अपने आप अपने हिसाब से धीमे-धीमे उगता है।
लक्ष्मी कमल का पौधा कैसे लगाएं-How to grow lakshmi kamal plant
-लक्ष्मी कमल का पौधा लगाने के लिए पहले मिट्टी को सही से तैयार कर लें। जैसे कि मिट्टी बिलकुल हल्की होनी चाहिए जिसमें थोड़ी सी नमी हो।
-सक्यूलेंट ज्यादा पानी में सड़ सकते हैं इसलिए इसे बिलकुल कम पानी दें या उस मिट्टी में लगाएं जिसमें पानी ज्यादा देर न ठहरे।
-सक्यूलेंट को धूप चाहिए होता है पर बहुत तेज नहीं तो इसे रोशनी पर कम धूप वाली जगह पर लगाएं।
-इस पौधे को पानी देने से बचें क्योंकि इससे ये पेड़ सड़कर खराब हो सकता है।
लक्ष्मी कमल के फायदे-Lakshmi plant benefits
लक्ष्मी कमल देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और आप इसे घर के सामने लाइन से लगा सकते हैं। अपनी सुंदरता के अलावा, लक्ष्मी कमल का पौधा लकी माना जाता है और ये पॉजिटिविटी बढ़ाने वाला है। कई लोग इसे समृद्धि के प्रतीक के रूप में अपने घर और ऑफिल में रखते हैं। तो दिवाली पर घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको इस पौधे को जरूर लगाना चाहिए।