Mehndi ka podha: बालों से लेकर हाथों तक में मेहंदी रचाई जाती है। इसे 16 श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है। वहीं कई सारे लोग बालों में शाइन लाने या फिर सफेद बालों को छुपाने के लिए भी हरी मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। यूं तो बाजार में एक नहीं कई सारे मेहंदी के ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन इनमें कहीं न कहीं थोड़ा बहुत केमिकल होता ही है।
ऐसे में अगर आप केमिकल फ्री मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको हरी पत्ते वाली मेहंदी को इस्तेमाल करना चाहिए। ये न तो बालों को नुकसान पहुंचाती है न ही स्किन को। ऐसे में इसे पूरी तरह से सुरक्षित बताया जाता है। आइए जानते हैं कैसे इसे घर की बालकनी, छत में कैसे लगाएं, ताकि बारिश में इनमें तेजी से पत्तियां निकलना शुरू हो सकें।
मिट्टी ऐसे करें तैयार
मेहंदी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले उसके लिए सही तरीके से मिट्टी तैयार करें। इसके लिए करीब 40 से 50 प्रतिशत गार्डन की मिट्टी लें। इसमें केले के छिलके, कोकोपीट या वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं। थोड़ी सी रेत मिलाएं। इसे गमले में भरें।
मेहंदी का पौधा लगाने के तरीके
घर में मेहंदी का पौधा लगाने के लिए आप बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पौधा उगने में समय लगेगा। वहीं आप ग्राफ्टिंग के जरिए भी इसे उगा सकते हैं। इसके लिए स्टेम में कट लगाते हुए उसे नीचे की तरफ से नुकीला कर दें। नुकीले हिस्से को मिट्टी में दबाएं और छाल पर हुए कट्स को बाहर रहने दें। पानी डालें। धूप और हवा मिले पौधे को ऐसी जगह रखें। सबसे आसान तरीका है कि आप नर्सरी से इसका पौधा ले आएं और उसे गमले में लगा दें। जब ये बड़ा हो जाएगा तो आपको इसे बगीचे या बड़े गमले में शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी।