कड़ी पत्ते का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय रसोई में किया जाता है। ये खाने के जायके को दो गुना बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा कड़ी पत्ता सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। ऐसे में अधिकतर लोग इसके पौधे को घर पर ही उगा लेते हैं। हालांकि, इनमें से फिर कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका पौधा बढ़ नहीं पाता है या लाख कोशिश करने के बाद भी कड़ी पत्ते के प्लांट की ग्रोथ नहीं हो पाती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने कड़ी पत्ते के पौधे को जल्दी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

धूप

बता दें कि कड़ी पत्ता इनडोर पौधा नहीं है। यानी इसे घर के अंदर नहीं उगाया जा सकता है। ऐसे में इसके पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे कम से कम 4 घंटे की इनडायरेक्ट धूप और लगभग 2-3 घंटे की सीधी धूप मिल सके। इससे आपका पौधा बेहतर ढंग से ग्रो कर पाएगा।

मिट्टी

कड़ी पत्ते के पौधे को जल्दी बढ़ाने के लिए मिट्टी का चयन ध्यान पूर्वक करें। इसके लिए मिट्टी में खाद और कोकोपीट को बराबर मात्रा में लें और फिर इसमें पौधा लगाएं।

पानी

धूप से अलग कड़ी पत्ते को पर्याप्त मात्रा में पानी देने की भी जरूरत होती है। ऐसे में अगर पौधे को पर्याप्त धूप मिल रही है तो इसे रोज पानी दें। आपको पौधे की मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखना है।

एप्सम साल्ट

इसके अलावा बता दें कि मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम होने से भी कड़ी पत्ता बेहतर और तेजी से बढ़ता है। ऐसे में आप लगभग 2 लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच एप्सम नमक मिलाकर इसे मिट्टी में मिला सकते हैं। आप इस तरीके को महीने में एक बार अपना सकते हैं, इससे आपका कड़ी पत्ता बेहतर ढंग से ग्रो करेगा।

छटाई

इन सब से अलग पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए छटाई करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में पौधे पर जहां पत्तियां नहीं बढ़ रही हैं, वहां तने के हिस्सों की छंटाई करें, इससे पौधे की वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।