Grow lotus at home: दिवाली पर लोग घरों को कमल के फूल से सजाते हैं। ये आस-पास की खूबसूरती बढ़ा देती है साथ ही इसे लोग पूजा के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं। पर अगर हम कहें कि इसे आप अपने घर पर उगा सकते हैं तो? जी हां, घर पर आप आसानी से कमल का फूल लगा सकते हैं। एक बार ग्रो करने के बाद आप इससे अपने घर के दोनों कोनों पर रखकर खूबसूरती से सजा सकते हैं। ये बहुत खूबसूरत लगेगा मानों आपका पूरा घर सुंदरता से सज गया हो। तो आइए जानते हैं घर में कमल का फूल कैसे उगाएं।
घर में कमल का फूल कैसे उगाएं-How to grow lotus seeds at home
-घर पर कमल का फूल लगाने के लिए सबसे पहले आपको करना ये है कि आप कमल का बीज खरीद लें।
-अब आपको करना ये है कि कमल के बीज को उसके सिर वाले टिप से घिस लें।
-अगर नहीं तो कमल के बीज को ऊपर से हल्का सा मारकर इसकी मोटी परत पर एक क्रैक लगा लें।
-अब इन बीजों को एक साफ कांच के गिलास या फिर कांच की बोतल में रख लें।
-हफ्तेभर में इन बीजों से पेड़ निकल आएंगे।
-10 से 15 दिन में इनसे पत्तियां निकल आएंगी।
कमल के फूल को अब पॉट में लगाएं-Grow lotus plant in pot
कमल के फूल को अब आपको एक पॉट में लगाना है। इसके लिए आपको करना ये है कि
-पहले एक छोटा सा गमला जैसा लें और इसमें कीचड़ और बालू वाली एक गीली मिट्टी बनाएं।
-इसमें बीजों को लगा दें।
-अब इसे पॉट में रखें या फिर टब में रखें और पानी भर लें।
-अब इसे पहले थोड़ी कम धूप में रखें।
-जब पेड़ बड़ा होने लगे तो इसका पानी बदलते रहें और हल्की धूप में रख दें।
-धीमे-धीमे महीने भर बाद ये पेड़ पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और दिवाली तक फूल भी आ सकते हैं।
इस प्रकार से आप अपने घर पर कमल के फूल को लगा सकते हैं। इनकी ग्रोथ बेहतर होने के साथ ये सुंदर रंगों में फूल दे सकते हैं। आप इन्हें अपने घर में अलग-अलग जगहों पर उगाकर सेट कर सकते हैं और अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। तो आपको एक बार अपने घर पर कमल के फूल को उगाने की कोशिश एक बार जरूर करना चाहिए। एक बार लगने के बाद आप इनके अंदर मछलियों को भी पाल सकते हैं।